Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बांग्लादेश के कपड़ा बाज़ार में लगी भीषण आग

‘ढाका ट्रिब्यून’ अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी कि सुबह छह बजकर क़रीब 10 मिनट पर बंगबाज़ार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की ख़बर नहीं है।
Bangladesh
फ़ोटो साभार: PTI

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी में सबसे बड़े कपड़ा बाज़ारों में से एक कपड़ा बाज़ार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी कि सुबह छह बजकर क़रीब 10 मिनट पर बंगबाज़ार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की ख़बर नहीं है।

अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा नियंत्रण कक्ष के उप अधिकारी रफी अल फारूक के मुताबिक, दमकल की 47 इकाइयां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की ख़बर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया।

बंगबाज़ार, बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाज़ारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest