Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सत्ता का टूल-किट यानी हर दिशा में दमन-अत्याचार का अंधड़!

अजीब दौर है, जब सत्ता से असहमत कोई 22 साल की दिशा हो या 83 साल के स्टैन स्वामी हों, सबके-सब देश के लिए 'खतरनाक' बता दिये जा रहे हैं! टूल-किट प्रकरण में दिशा रवि की असंवैधानिक गिरफ्तारी के बहाने पूरे हालात पर AajKiBaat के प्रस्तोता उर्मिलेश की टिप्पणी.

अजीब दौर है, जब सत्ता से असहमत कोई 22 साल की दिशा हो या 83 साल के स्टैन स्वामी हों, सबके-सब देश के लिए 'खतरनाक' बता दिये जा रहे हैं! सन् 1975-77 की इमर्जेंसी में विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाने पर लिया गया. अब तो वह हर व्यक्ति या संस्था निशाने पर है जिसकी पसंद संविधान और लोकतंत्र है. इमर्जेंसी में  'गिरफ्तारी' सत्ता का सबसे बड़ा हथकंडा था, अब तो इत्ते सारे 'हथकंडे' हैं, जिनका कोई अंदाज नहीं.. इमर्जेंसी में सत्ता क्रूर और असंवैधानिक हो गयी थी. इस वक़्त वह 'क्रूर' और 'असंवैधानिक' तो हो ही रही है, उसके अंदर अपने से असहमत लोगों के लिए जहरीली नफ़रत भी है. टूल-किट प्रकरण में दिशा रवि की असंवैधानिक गिरफ्तारी के बहाने पूरे हालात पर AajKiBaat के प्रस्तोता उर्मिलेश की टिप्पणी.

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest