Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

"किसान आंदोलन के दौरान कई अकाउंट बंद करने को कहा गया" : ट्विटर के पूर्व सीईओ ने लगाए भारत सरकार पर गंभीर आरोप

जैक डोर्सी ने कहा कि भारत सरकार ने उनको यह भी धमकी दी कि "हम भारत में ट्विटर बंद कर देंगे, अगर आपने हमारे क़ानून नहीं माने तो हम आपके कर्मचारियों के यहाँ रेड करेंगे उन्हें जेल में डालेंगे।" जैक ने दावा किया है कि ऐसा किया भी गया था।
kisan

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार द्वारा ट्विटर पर लगाई गईं बन्दिशों के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जैक डोर्सी ने कहा है कि भारत सरकार ने उनसे किसान आंदोलन के दौरान कई मिन्नतें की थीं जिनमें किसान आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकारों और सरकार की आलोचना करने वालों के अकाउंट बंद करने को कहा गया था। जैक डोर्सी ब्रेकिंग पॉइंट नाम एक एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे।  इंटरव्यू के दौरान जब जैक डोर्सी से पूछा गया है कि क्या आपको बीते वर्षों में विदेशी सरकारों की तरफ से भी दबाव का भी सामना करना पड़ा था। जवाब में जैक ने कहा कि भारत सरकार ने उनको यह भी धमकी दी कि "हम भारत में ट्विटर बंद कर देंगे, अगर आपने हमारे क़ानून नहीं माने तो हम आपके कर्मचारियों के यहाँ रेड करेंगे उन्हें जेल में डालेंगे।" जैक ने दावा किया है कि ऐसा किया भी गया था।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें उस समय भी खबर थी कि किसानों की बात फेसबुक और ट्विटर पर जितनी पहुंचनी चाहिए थी वह नहीं पहुँच रही है।

"लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र की हत्या"

जैक डोर्सी के दावे से भारतीय राजनीति में खलबली मची हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कोन्फ्रेंस कर कहा कि लोकतंत्र की जननी में लोकतन्त्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा, "जब किसान एक साल से अधिक समय तक गर्मी, बारिश झेलते हुए किसान दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे थे तब उन्हें कहा जा मवाली, खालिस्तानी कहा जा रहा था और ट्विटर से कहा जा रहा था कि अगर वह किसानों को दिखाएंगे तो भारत में ट्विटर बंद कर दिया जाएगा और उनके कर्मचारियों के यहाँ छापेमारी की जाएगी।"

<

कांग्रेस के अलावा कई विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर भारत सरकार पर निशाना साधा है।

भारत सरकार ने दावों को झूठा बताया

जैक डोर्सी के दावों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जब भारत में चुनाव आने वाले होते हैं तब कई विदेशी ताक़तें जाग जाती हैं।

केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक बयान जारी कर इसे 'झूठ का पुलिंदा बताया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest