Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्रिटेन: फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ यूज किए जाने वाले हथियार बनाने वाली इज़राइली फ़ैक्ट्री बंद, आगे भी जारी रहेगा अभियान

फ़िलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने अपने अभियान के हिस्से के रूप में कारखाने पर कब्ज़ा करने, नाकेबंदी करने और तोड़फोड़ करने जैसे प्रत्यक्ष कार्रवाइयों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया, जो आख़िरकार इसके बेचने और बंद कर देने के लिए मजबूर करने में मददगार साबित हुई।
Palestine
एल्बिट के हथियारों और प्रौद्योगिकियों की मदद से दशकों से बहाये जाते रहे फ़िलिस्तीनियों के ख़ून के प्रतीक- ओल्डम स्थित इस एल्बिट सिस्टम्स फ़ैक्ट्री को फ़िलिस्तीन एक्शन के कार्यकर्ताओं ने लाल रंग से रंग दिया। फ़ोटो: फ़िलिस्तीन एक्शन

ब्रिटेन में फ़िलिस्तीनी एकजुटता कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर मैनचेस्टर के ओल्डहैम स्थित इज़राइल की एल्बिट सिस्टम के हथियार निर्माण फ़ैक्ट्री को बंद करने के साथ ही एक अहम जीत हासिल कर ली है। इस ख़बर का ऐलान सोमवार 10 जनवरी को उस फ़िलिस्तीनी एकजुटता और प्रत्यक्ष कार्रवाई समूह- फ़िलिस्तीन एक्शन ने किया था, जो अगस्त 2020 से ही इस फ़ैक्ट्री के ख़िलाफ़ अभियान चला रहा था।

एल्बिट सिस्टम्स ने 10 जनवरी को पहले ऐलान कर दिया था कि वह ओल्डहम में अपनी एल्बिट फ़ेरांटी फ़ैक्ट्री को यूके स्थित टीटी इलेक्ट्रॉनिक्स के हाथों तक़रीबन 12 मिलियन डॉलर में बेच रही है। एल्बिट इज़रायली ड्रोन और दूसरे पायलट रहित विमानों के लिए पुर्जे बनाने को लेकर बदनाम रही है। इन विमानों का इस्तेमाल इज़रायल की सेना की ओर से फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ हमलों में किया जाता है, जिसमें गाज़ा के ख़िलाफ़ किये जाने वाले इज़रायल के हवाई हमले भी शामिल हैं। ओल्डम के अलावा, एल्बिट के नौ अन्य विनिर्माण स्थल अब भी देश के भीतर काम कर रहे हैं।

एल्बिट की ओल्डहम फ़ैक्ट्री के ख़िलाफ़ चलाये गये इस अभियान ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ इज़रायली अपराधों में एल्बिट की भागीदारी पर ध्यान खींचने को लेकर की गयी रचनात्मक प्रत्यक्ष कार्रवाई उपायों के लिए सुर्ख़ियां बटोरी थीं। पिछले 18 महीनों में इन कार्यकर्ताओं ने इस फ़ैक्ट्री पर कब्ज़ा कर लिया था, श्रमिकों को फ़ैक्ट्री के भीतर जाने से रोकने के लिए ख़ुद को सामने के फाटकों पर बंद करके एक मानव नाकेबंदी कर दी थी, और फ़ैक्ट्री की ओर जाने वाले वाहनों का इस्तेमाल करके सड़कों को बंद कर दिया था। वे नियमित रूप से फ़ैक्ट्री की कांच वाली खिड़कियां तोड़ते रहते थे और फ़ैक्ट्री से हवा निकलने वाली खिड़कियों, छत आदि जैसे दूसरे हिस्सों को भी नुक़सान पहुंचाते रहते थे।

इस प्रत्यक्ष कार्रवाई अभियान को कंपनी की ओर से सुरक्षा में सुधार के लिहाज़ से कई उपाय अख़्तियार करने और त्वरित पुलिस कार्रवाई को लेकर किये गये उन प्रबंधों के बीच अंजाम दिया गया था, जिसके नतीजे के तौर पर समूह के 36 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया था। गिरफ़्तार किये गये इन कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता को भी आजतक किसी भी अपराध के लिए दोषी या ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सका है।

फ़िलिस्तीन एक्शन की ओर से प्रतीकात्मक रूप से की गयी सबसे अहम कार्रवाइयों में से एक कार्रवाई फ़ैक्ट्री के परिसर और उपकरणों को लाल रंग से पेंट कर देना था। कार्यकर्ताओं के मुताबिक़, लाल रंग उस फ़िलिस्तीनी रक्त का प्रतीक है, जिसे कि एल्बिट के हथियारों और प्रौद्योगिकियों की मदद से दशकों से बहाया जाता रहा है।

अक्सर एक्सआर नॉर्थ, ओल्डम पीस एंड जस्टिस ग्रुप, और फ़िलिस्तीन सॉलिडेरिटी कैंपेन जैसे अन्य एकजुटता और शांति समूहों के सहयोग से फ़िलिस्तीन एक्शन की ओर से की गयी इन कार्रवाइयों से कंपनी को बड़े पैमाने पर वित्तीय नुक़सान हुआ है। यह नुक़सान अनुमान के मुताबिक़ 650,000 यूके पाउंड से ज़्यादा का था। उन्होंने उत्पादन को बाधित करते हुए नियमित रूप से कई हफ़्तों तक कारखाने को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया था। नवंबर, 2021 की शुरुआत में फ़ैक्ट्री पहले से ही बड़े पैमाने पर फ़ालतू का नोटिस जारी कर रही थी और साइट छोड़ने की तैयारी कर रही थी।

अपने इस विजयी अभियान के बाद दिये गये एक बयान में फ़िलिस्तीन एक्शन ने कहा था कि "यह ख़बर हमारी दीर्घकालिक रणनीति को सही साबित करती है। सीधी कार्रवाई काम कर गयी है। पिछले एक साल में इस फ़ैक्ट्री पर कब्ज़ा करने वाले बहादुर लोग अब फ़ख़्र से कह सकते हैं कि ओल्डम में अब ड्रोन तकनीक से उत्पादन नहीं हो रहा है।”

फ़िलिस्तीन एक्शन के सह-संस्थापक हुदा अम्मोरी ने इलेक्ट्रॉनिक इंतिफ़ादा को बताया कि एल्बिट सिस्टम्स भले ही इस बात पर ज़ोर देकर कहती रहे कि यह बिक्री "बाज़ार की स्थिति को मज़बूत करने" के लिहाज़ से "पुनर्गठित किये जाने" का हिस्सा थी, मगर सच्चाई तो यही है कि यह "एक पूरी तरह से ज़बरदस्त जीत" थी। हुदा का कहना है, "यह जीत उस ताक़त को दिखाती है, जो लोगों के एक साथ आने से बनती है।” उन्होंने आगे कहा कि भले ही यूके स्थित एल्बिट सिस्टम्स इस समय इज़रायली हथियार व्यापार उद्योग के लिए फ़ायदेमंद हो, लेकिन लंबे समय में यह "उनका सबसे बड़ा पतन भी होगा, क्योंकि यहीं के लोग इसके लिए खड़े नहीं होंगे।"

अम्मोरी के मुताबिक़, इस कार्रवाई समूह ने बाक़ी नौ एल्बिट साइटों के ख़िलाफ़ भी सीधी कार्रवाई के अपने अभियानों को तब तक जारी रखने की योजना बनायी है, जब तक कि "उन्हें बेहतरी के लिए ब्रिटेन से बाहर नहीं निकाल दिया जाता है।"

इस ओल्डम फ़ैक्ट्री के बंद होने और बेच दिये जाने पर सोशल मीडिया पर कई जाने-माने फ़िलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं और एकजुटता समूहों ने जश्न मनाया है। फ़िलिस्तीन स्थित बाइकॉट, डाइवेस्टमेंट एंड सैंक्शन्स मूवमेंट ने एक बयान जारी कर इस जीत को "इज़रायली रंगभेद को ख़त्म करने वाला एक और क़दम" बताया। इस बयान में कहा गया है, "एल्बिट की इस ओल्डम फ़ैक्ट्री को बंद करने से दुनिया भर में मानवाधिकार प्रचारकों को इज़रायल के उपनिवेशवाद और रंगभेद की व्यवस्था और उन सभी कंपनियों और संस्थानों को लेकर इसी तरह के रणनीतिक अभियान चलाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जो स्वदेशी फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ उनके अपराधों को मज़बूत करते हैं।"

रैपर और एक्टिविस्ट लॉकी ने इसे "जश्न मनाने लायक़ एक अहम जीत" बताया है। रोज़र वाटर्स ने लिखा है, "फ़िलिस्तीन एक्शन के हमारे भाइयों और बहनों को सलाम !! आपने यह कर दिखाया, हमें आपके साथ खड़े होने पर फ़ख़्र है।"

यूके में अब भी मौजूद 10 एल्बिट साइटें सैन्य और नागरिक इस्तेमाल के उच्च तकनीक और विशेषज्ञ निर्माण गतिविधियों का उत्पादन करने वाले तक़रीबन 500 लोगों को रोज़गार देती हैं। इनमें से स्टैफ़र्डशायर में स्थित शेनस्टोन फ़ैक्ट्री जैसी कई साइटें फ़िलिस्तीन एक्शन ग्रुप के निशाने पर हैं। फ़िलिस्तीन एक्शन ने अन्य साइटों के ख़िलाफ़ अपने अभियान को तब तक जारी रखने की क़सम खायी है, जब तक कि उन्हें भी ओल्डम की तरह अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता है।

साभार: पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest