Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बाढ़ के बाद बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी

खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गईं और अब इन खेतों में पानी लगा हुआ है जिससे खेती-किसानी ठप्प हो गया है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
heavy rain

बिहार में इस साल बेमौसम बरसात और जरूरत से ज्यादा हुई बारिश व बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही कृषि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे किसानों को इस बार बारिश और बाढ़ के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस साल मई महीने में आए समुद्री तूफान और बारिश के बाद से हालात इतने बदतर बने हुए हैं कि किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो गया है। इससे खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गईं और अब इन खेतों में पानी लगे हुए है जिससे खेती-किसानी ठप्प हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

तीन-तीन बार आ गई बाढ़

पूर्वी चंपारण के किसान नेता सुधीर कुमार श्रीवास्तव कहते हैं, "बाढ़ और बारिश से हमलोगों के इलाके का निचला हिस्सा तो पहले ही डूब गया और ज्यादा बारिश होने पर ऊपरी हिस्सा भी डूब गया जिससे सभी फसल चौपट हो गई। यहां तो काफी भयंकर बाढ़ आ गई। एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार आ गई इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। धान की खड़ी फसल पानी के चलते जमीन पर गिर गई और बर्बाद हो गई। सुगौली, रक्सौल, मेहसी, मोतिहारी और अन्य तमाम इलाकों में किसानों की फसलें चौपट हो गई। इस मुद्दे पर हमने इस महीने की शुरूआत में क्लेक्टर को मेमोरेंडम दिया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय स्तर पर हमारे अन्य साथियों ने सुगौली ब्लॉक का घेराव किया था।”

मुआवज़ा दे सरकार

बिहार के मुजफ्फरपुर के किसान नेता मो. गफ्फार ने कहा कि, “यहां बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुई। इससे किसान लचर चुके हैं। अब उनके पास खेतीबारी करने के लिए पैसे की कमी है। सरकार ने किसानों के साथ बहुत बड़ा दुर्व्यवहार किया है। केवल किसान ही नहीं बल्कि किसानों के यहां काम करने वाले मजदूर भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। हम इन मजदूरों के लिए सरकार से बराबर मांग करते रहें है कि जब तक स्थिति सुधर नहीं जाती है तब तक सरकार इनको 7,500 रूपये प्रति महीना दे ताकि उनके बच्चों और परिवार का भरण पोषण हो सके। उनके सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। सरकार किसानों को बीज, खाद जैसी कृषि से जुड़ी सभी सामग्री मुफ्त में मुहैया कराए जिससे की उनका बोझ कम हो और उनका जीवन पटरी पर लौट सके। सरकार किसानों को बर्बाद हुए फसल का जल्द से जल्द मुआवजा दे ताकि किसानों और उनसे जुड़े लोगों की समस्या दूर हो सके।”

खेतों में पानी लगा तो कैसे करें खेती

उधर हाजीपुर में किसानों की आवाज उठाने वाले किसान नेता संजीव कुमार कहते हैं, “बारिश और बाढ़ के चलते यहां केला, सब्जी, धान, मक्का सहित तमाम फसलें पूरी तरह तबाह हो गई। पानी अभी भी खेत में लगा हुआ। उधर मछली पालन करने वाले किसान जो तालाब वगैरह में मछली पालन कर रहे थे उनकी सारी मछली अधिक बारिश और बाढ़ के चलते इधर-उधर चली गई। इससे उनको काफी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं पशुधन का भी काफी नुकसान हुआ है। उनको खाने तक के लिए समय पर चारा नहीं मिल पाया जिससे बड़ी संख्या में उनके मौत के मामले सामने आए हैं। सरकार और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रशासन की ओर से पशु के न रहने का इंतजाम किया गया और न रहने का इंतजाम किया गया इससे भी पशुओं की मौत हुई हैं। घोषणाएं तो बहुत हुई लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। यहां किसानों की आर्थिक स्थिति चौपट हो गई है। अब उन्हें फिर से खड़ा होने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। सरकार जब तक उनकी मदद नहीं करती तब तक उन्हें काफी संकट का सामना करना पड़ेगा। पहले जो फसल का नुकसान हुआ है वो तो हुआ ही अब खेतों में पानी लगा है ऐसे में उनके सामने फसल बोआई की समस्या बरकरार है। इन समस्याओं को लेकर हम लोग क्लेक्टर के पास गए और प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमलोग वर्चुअल तरीके से हुई मीटिंग में प्रशासन के लोगों को भी आमंत्रित किया था लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए।"

तूफ़ान ने चौपट की मक्का की फसल

मई महीने में आए ‘ताउते’ तूफान के बाद ‘यास’ तूफान और इससे हुई बारिश ने खेती किसानी को भारी नुकसान पहुंचाया था। तूफान के चलते मक्का के पौधे जमीन पर गिर गए थे और बारिश ने रही सही कसर को पूरी कर दी थी। मुश्किल से 10 फीसदी किसानों ने ही फसल कटाई की थी। बाकी किसानों की फसल खेतों में ही पड़ी हुई थी। ज्ञात हो कि बिहार प्रमुख मक्का उत्पादक राज्यों में शामिल है। यहां देश का करीब 9 फीसदी मक्का पैदा होता है। इसमें भी 80 फीसदी मक्का उत्तरी बिहार के कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, और सहरसा सहित 18 जिलों में होता है। इसके अलावा मधेपुरा और समस्तीपुर में भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है।

धान के उत्पादन में होगी कमी

किसानों का कहना है कि बाढ़ और बारिश के चलते एक तरफ जहां धान की बोआई नहीं हो पाई वहीं जिन किसानों थोड़ा बहुत धान लगाया था उनका फसल नष्ट हो गया है। ऐसे में धान के उत्पादन में भारी कमी आएगी ही। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन ब्लॉक के युवा किसान मोहम्मद शम्स तबरेज कहते है पहले पांच बिगहा में हम धान की खेती करते थे लेकिन इस बार बारिश और बाढ़ के चलते नीचले तमाम इलाकों में पानी लगा हुआ है। ऐसे में धान की रोपाई नहीं हो पाई थी। ऊपरी हिस्सा में जो खेत था उसमें एक बिगहा से भी कम जमीन में धान की रोपाई की थी लेकिन वह भी फसल पहले जैसा नहीं है। इससे धान के उत्पादन में स्वभाविक रुप से कमी आएगी। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest