Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिकाः कच्चे तेल की क़ीमत में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार निगेटिव में पहुंचे दाम

क़ीमतों में ऐतिहासिक गिरावट यह स्पष्ट करती है कि वैश्विक तेल उत्पादन में प्रतिदिन 15 मिलियन बैरल की दर से कम करने की ओपेक प्लस देशों की डील पर्याप्त नहीं है। उत्पादन में कमी लाने को लेकर यह समझौता कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में कमी को देखते हुए किया गया था।
USA

अमेरिका (डब्ल्यूडीआई) में मई महीने के लिए कच्चे तेल की क़ीमत सोमवार 20 अप्रैल को -37 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई जो इतिहास में सबसे कम है। इस गिरावट ने उत्पादकों में चिंता बढ़ा दी हैं। उनका मानना है कि वैश्विक रणनीतिक भंडार पूरी तरह भर जाने के बाद मौजूदा मांग ख़त्म हो जाएंगी।

जून महीने के लिए क़ीमतों में लगभग 21 डॉलर तक गिरावट आ गई। इससे अमेरिका में तेल उत्पादन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है।

ग्लोबल प्राइसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्रेंट क्रूड ऑयल की क़ीमतें कल भी 26 डॉलर के आसपास ही थी।

अमेरिका में पिछले कुछ हफ्तों में रिग उत्पादन में 35% की कमी आई है। अमेरिका में प्रति बैरल क्रूड शेल के उत्पादन की औसत लागत लगभग 23 डॉलर है और कंपनियों को इसे भेदने के लिए आमतौर पर लागत दोगुनी करने की आवश्यकता होती है।

अमेरिकी सरकार को तेल उत्पादकों को अपने कर्मचारियों को काम पर रखे रहने के लिए एक बड़ी राहत देनी पड़ सकती है, अगर सरकार देश के बेरोज़गारों की संख्या को नियंत्रण में रखना चाहती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आपातकाल की घोषणा के चार सप्ताह के भीतर 22 मिलियन से अधिक लोग पहले से ही बेरोज़गार हो चुके हैं।

इस साल के आख़िर में ट्रम्प के चुनाव पर उच्च बेरोज़गारी दर का प्रभाव पड़ सकता है। लंबे समय तक क़ीमतों में गिरावट रहने का मतलब यह हो सकता है कि अपने घरेलू तेल उद्योग को बचाए रखने के लिए अमेरिका को या तो आयात पर निर्भर रहना होगा या विदेशी तेल पर भारी टैरिफ तब तक लगाना होगा जब तक कि वह तेल निकालने के सस्ते तरीके विकसित न कर ले।

अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बाद लगाए गए लॉकडाउन के कारण मांगों के अभाव में अपने रणनीतिक भंडार को भरने के लिए उत्पादन ख़रीदकर क़ीमतों को बरक़रार रखने की कोशिश की है। यह दुनिया के सबसे प्रभावित देश है जहां इससे संक्रमण के 7,98,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 42,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले सप्ताह अमेरिकी दबाव में ओपेक प्लस देशों ने अपने दैनिक उत्पादन को 10 मिलियन बैरल तक कम करने की सहमति दी थी। इसके अलावा अन्य उत्पादकों से अतिरिक्त 5 मिलियन बैरल की कटौती करने की उम्मीद थी। हालांकि, ये कटौती पर्याप्त नहीं है क्योंकि मांगों में प्रति दिन 25-30 मिलियन बैरल तक नीचे जाने का अनुमान लगाया गया है। मांग और आपूर्ति के बीच का अंतर अभी भी बहुत अधिक है और इसलिए क़ीमतों में गिरावट जारी है। दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक सऊदी अरब पहले ही मई महीने के लिए अपने निर्यात कोटा को एक तिहाई तक कम करने का फैसला कर चुका है।

अन्य देशों ने अपने संबंधित रणनीतिक भंडार को भरने के लिए आयात कर लिया है। यह उम्मीद की जाती है कि दुनिया के सभी रणनीतिक भंडार जल्द ही भरे जाएंगे और यदि लॉकडाउन कुछ और हफ्तों तक जारी रहा तो दुनिया भर में लगभग 160 मिलियन बैरल तेल टैंकरों में होगा।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest