Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘क्लब हाउस चैट’ मामले में एक और गिरफ़्तारी, ‘बिस्मिल्ला’ के नाम से आईडी चला रहा था आरोपी राहुल कपूर  

क्लब हाउस चैट मामले के तार देश के हर शहर से जुड़ते जा रहे हैं, हरियाणा के बाद अब लखनऊ से एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है, जो अपना नाम बदलकर महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियां करता था।
clubhouse
Image courtesy : Hindustan Times

सुल्ली और बुल्ली ऐप मामले के बाद अब क्लब हाउस चैट का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है, इस मामले में हर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र महज़ 18 साल बताई जा रही है।

हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का असली नाम राहुल कपूर है जबकि ऐप पर इसने खुद को बिस्मिल्ला के नाम से रजिस्टर्ड किया था। और महिलाओं के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था।

अब सवाल ये है कि राहुल कपूर की ही तरह कितने लोग अपना नाम बदलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और एक समुदाय विशेष को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि इन दिनों जिस तरह से कभी धर्म संसद तो सुल्ली और बुल्ली डील जैसे ऐप के जरिए घिनौना खेल खेला जा रहा है ये इस देश को धर्म युद्ध की ओर धकेल रहे है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले क्लब हाउस चैट मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों आरोपियों पर भी महिलाओं के बारे में घिनौनी और क्रूर बातें करने का आरोप था। जिसमें बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों में से एक चैट का मॉडरेटर और स्टॉकर है। इससे पहले मुंबई की राजा अकादमी ने भी क्लब हाउस चैट में मुस्लिम महिलाओं की बदनामी का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ‘क्लब हाउस ऐप’ और सर्च इंजन ‘गूगल’ को पत्र लिखकर कथित ऑडियो ग्रुप चैट के आयोजक के बारे में जानकारी मांगी थी,  जिसमें कथित तौर पर ‘मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की गई थीं।’ आधिकारिक सूत्रों की माने तो पुलिस ने जांच के तहत ‘ग्रुप ऑडियो चैट’ के कुछ सदस्यों की पहचान भी की,  जिसमें दोनों समुदायों के पुरुष और महिलाएं शामिल थे।

मामले में एक अधिकारी का कहना है कि मुंबई के एक संगठन ने ‘क्लब हाउस ऐप’ के संबंध में शहर की पुलिस से शिकायत की थी और उसे निष्क्रिय करने तथा मामला दर्ज करने की मांग की थी।

एक नज़र में जान लीजिए कि आख़िर क्या है ‘क्लब हाउस चैट’?

क्लब हाउस ऐप ऑडियो चैट पर आधारित एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपनी रुचि के विभिन्न विषयों पर अपनी पसंद के लोगों से बातचीत, चर्चा या साक्षात्कार कर सकता है। यही नहीं कॉमन इंट्रेस्ट के लोगों के बीच आपसी सहमति के बाद एक-दूसरे की चर्चा सुन भी सकते हैं। इसमें पार्ट टॉक बैक, पार्ट कॉन्फ्रेंस कॉल, पार्ट हाउस पार्टी, क्लबहाउस ऑडियो-चैट जैसे कई फीचर्स हैं।

क्लब हाउस ऐप में चैट सेशंस होते हैं, जिनमें लोग समूह बनाकर चर्चाएं कर सकते और अपनी बात रख सकते हैं। इसके तहत ही एक खास समुदाय की महिलाओं को लेकर ग्रुप के सदस्यों ने आपस में चर्चा की। क्लब हाउस चैट की यह विवादित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर हल्ला मचा है। तमाम महिला संगठन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कह रहे हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

इसे भी पढ़ें : बुल्ली और सुल्ली डील के बाद ‘क्लब हाउस चैट’ का मामला, हरियाणा से तीन आरोपी गिरफ़्तार

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest