Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

BHU: आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़-बदसलूकी, हज़ारों छात्र सड़क पर उतरे...कठघरे में प्रशासन!

आरोप है कि 3 अज्ञात बाइक सवारों ने आईआईटी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की और उसे काफ़ी देर तक बंधक बनाकर रखा। इस घटना से हज़ारों छात्र रोष में है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को घेर रहे हैं।
BHU

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हज़ारों स्टूडेट्स सड़क पर उतर आए, कारण है बीएचयू की एक छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना। आरोप है कि बीएचयू स्थित आईआईटी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की गई और उसे कई मिनट तक बंधक बनाकर भी रखा गया। इस घटना से कैंपस के हज़ारों छात्रों में भारी रोष है। घटना के विरोध में गुरुवार, 2 नवंबर की सुबह हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने बीएचयू के राजपूताना हॉस्टल के सामने पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके चलते सड़कें जाम हो गईं।

बीएचयू स्थित आईआईटी की सभी फैकल्टी में कक्षाएं ठप हैं और छात्र-छात्राएं सड़क पर धरना और नारेबाज़ी कर रहे हैं। आंदोलनकारी स्टूडेंट्स का कहना है बीएचयू कैंपस में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। कैंपस में लगे ज़्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। ज़्यादातर स्थानों पर सुरक्षाकर्मी नहीं रहते हैं। आंदोलनकारी छात्र इस बात पर अड़े हुए हैं कि बीएचयू आईआईटी का कैंपस अलग किया जाए, ताकि छात्राएं परिसर में निर्भीक घूम सकें।

घटनाक्रम के मुताबिक, बीएचयू स्थित आईआईटी की छात्रा रात करीब दो बजे अपने साथी संग घूमने निकली थी। नशे में धुत तीन अज्ञात बाइक सवारों में दोनों को रोका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा के साथी ने विरोध किया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उन्होंने छात्रा को उठा लिया। आरोप है कि बाइक सवारों युवकों ने छात्रा के साथ ज़ोर-जबर्दस्ती करने की कोशिश की। छात्रा चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। आरोप है कि मनचलों ने छेड़खानी करते हुए छात्रा का वीडियो भी बनाया और बाद में आपत्तिजनक हालत में उसे सड़क पर छोड़ गए।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरोपी बाइक सवारों की पहचान इसलिए नहीं हो सकी है, क्योंकि बीएचयू कैंपस के ज़्यादातर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। बनारस के भेलूपुर के एसीपी प्रवीण सिंह ने कई मर्तबा आंदोलनकारी स्टूडेंट्स से बात करने की कोशिश की, लेकिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा।

सड़क पर उतरे हज़ारों छात्र

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की सूचना मिलते ही आईआईटी के स्टूडेंट्स में रोष फैल गया। हज़ारों की तादाद में स्टूडेंट्स सुबह ही सड़कों पर उतर आए और नारेबाज़ी व प्रदर्शन करने लगे। आईआईटी परिसर की सभी गतिविधियां रोक दी गईं। कक्षाएं भी नहीं चलीं। नारेबाज़ी और प्रदर्शन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। बड़ी संख्या में बीएचयू के स्टूडेंट्स सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं।

छेड़छाड़ और बदसलूकी की शिकार आईआईटी की छात्रा बीएचयू कैंपस स्थित न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। चीफ प्रॉक्टर को दिए गए और लंका थाना पुलिस को दी गई तहरीर और शिकायती-पत्र में छात्रा ने कहा है, “मैं एक अक्टूबर की रात 01.30 बजे अपने हॉस्टल से निकली। मैं जैसे ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, तभी मेरा दोस्त मुझसे मिला। हम दोनों साथ जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर के करीब एक बाइक पर सवार लड़के हमारे पास आए। तीनों ही नशे में धुत थे। उन्होंने हमें रोका। अपनी बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिए। चीखने-चिल्लाने की कोशिश की तो मेरा मुंह दबा दिया और हमें एक कोने में लेकर गए। उन्होंने ज़बरदस्ती करने की कोशिश की और फिर मेरे कपड़े निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई, उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।”

“उन्होंने मेरा फोन भी ले लिया। मेरा नंबर अपने फोन में सेव कर लिया। बाद में वो हमें छोड़कर चले गए। वहां से मैं अपने हस्टल की ओर भागी। पीछे से मुझे बाइक की आवाज़ सुनाई दी। मैं काफी डर गई थी। सामने प्रोफेसर निवास था। उसी में घुस गई। वहां करीब बीस मिनट तक सांस रोके पड़ी रही। बाद में मैंने अपने एक प्रोफेसर से संपर्क किया तो वो मुझे अपने घर के गेट तक छोड़े। वहां से पार्लियामेंट सेक्युरिटी कमिटी के राहुल राठौर मुझे आईआईटी के पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर गए। अभियुक्तों के पास रायल इनफील्ड क्लासिक-350 बाइक थी। उनमें एक थोड़ा हेल्दी और एक पतला था। मीडियम हाइट के थे। वो करीब 20 मिनट तक हमें बंधक बनाए रहे।”

"कैंपस में नहीं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था"

आईआईटी स्टूडेंट दीपक ठाकुर ने मीडिया से कहा, “छात्रा के साथ जो कुछ भी हुआ है वह घटना बेहद संगीन है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड का एक बूथ भी है, जहां सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। बीएचयू कैंपस में हाल के दिनों में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। चिंता की बात यह है कि दबंग युवकों ने छात्रा के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि आपत्तिजनक स्थिति में उसका वीडियो भी बनाया। उन्होंने छात्रा के मोबाइल का नंबर भी अपने फोन में सेव किया है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”

आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का कहना था कि बीएचयू में साल 2017 में हुई छेड़खानी के बाद अबकी बार हुई वारदात बेहद वीभत्स है। बीएचयू कैंपस में आए दिन घटनाएं होती हैं, लेकिन यहां सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं है।

बीएचयू कैंपस में छेड़खानी की वारदात के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट हो गया है। बीएचयू कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आंदोलनकारी स्टूडेंट्स डायरेक्टर से मिलकर अपना पक्ष रखने की मांग पर अड़े हुए हैं। स्टूडेंट्स का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। बीएचयू कैंपस में तनाव का माहौल है। आईआईटी कैंपस में वाई-फाई को एहतियातन बंद कर दिया गया है। इस घटना को लेकर स्टूडेंट्स में ज़बरदस्त आक्रोश है और पूरे परिसर में पेनडाउन की स्थिति है। किसी भी डिपार्टमेंट में कोई क्लास नहीं चल रही है और न ही किसी लैब में कोई काम हो रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदात

इसी साल पिछले महीने बीएचयू स्थित आईआईटी की दो शोध छात्राओं के साथ उनके हॉस्टल के पास ही चार युवकों ने छेड़खाड़ और बदसलूकी की थी। बाद में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मदद से सुरक्षा कर्मियों ने चारों को पकड़ कर लंका थाने की पुलिस को सौंप दिया था। उनके चारपहिया वाहन भी सीज़ कर दिए गए थे। उस समय भी आईआईटी की एक शोध छात्रा देर रात अपनी एक सहपाठी के साथ हॉस्टल के समीप मौजूद थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन सवार चार मनचले दुर्व्यवहार करने लगे। सभी शराब के नशे में धुत थे। बाद में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम आई और चारों को पकड़ कर अपने साथ ले गई और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

इसके अलावा 21 जनवरी 2023 को आईआईटी (बीएचयू) के लिंबडी चौराहे पर फैकल्टी ऑफ कॉमर्स की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। बाद में छात्रा ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि “मैं अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रही थी। उसी समय प्रयागराज के नंबर की एक कार से चार-पांच लड़के बाहर उतरे। हमारी गाड़ी रुकवाकर हमसे फोन नंबर मांगे। दोस्त ने नंबर देने से मना किया तो उन्होंने उसके कंधे पर हाथ रखा। मैं गाड़ी आगे बढ़ा ही रही थी, तो उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी। दोस्त के चिल्लाने पर वो भाग निकले।”

बीएचयू कैंपस में इस साल छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस मामले में गंभीर नज़र नहीं आ रहा है।

(लेखक बनारस स्थित वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

इसे भी पढ़ें : बीएचयू : दृष्टिबाधित छात्रा से छेड़खानी पर कैंपस में तनाव, छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest