Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बांग्लादेश: सड़कों पर उतरे विश्वविद्यालयों के छात्र, पुलिस कार्रवाई के ख़िलाफ़ उपजा रोष

बांग्लादेश में शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई के बाद, देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र एकजुटता की लहर दौड़ गई है। इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने परिसर के भीतर छात्रों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़े जाने, उन पर लाठी चार्ज करने और ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की है।
 Bangladesh
बांग्लादेश में छात्रों का विरोध ​​(​​फोटो: द डेली स्टार)

बांग्लादेश में पूर्वोत्तर के सिलहट जिले में शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के खिलाफ इस महीने की गई पुलिसिया कार्रवाई के विरुद्ध, पूरे देश में छात्र-एकजुटता की प्रबल लहर दौड़ गई है। राजधानी ढाका में भी राजशाही विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ स्टन ग्रेनेड, आंसू गैस और डंडों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए सत्ता की "क्रूरता" की भी तीखी निंदा की।

विगत 16 जनवरी को शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने अपनी बुनियादी मांगों को पूरी किए जाने और छात्रावास में अपने मामलों की देखभाल के लिए एक प्रतिनिधि निकाय गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। हालाँकि, उन्हें पुलिस ने अपना विरोध प्रदर्शन करने से बलपूर्वक रोक दिया। छात्रों को तितर-बितर करने के लिए किए गए बलप्रयोग में ​कम से कम 40​​ छात्र घायल हो गए।

इस पुलिसिया कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद देशभर में कार्यकर्ताओं, अधिकार निकायों के सदस्यों और छात्रों ने भारी हंगामा किया। इसे देखते हुए प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर ताबड़तोड़ कई प्रतिबंध लगा दिए और उनके परिसर में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से रोक लगा दी।

पुलिस की उस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने परिसर के भीतर ही विरोध मार्च निकाला और कुलपति फरीद उद्दीन अहमद का पुतला फूंका। उन्होंने हॉल प्रोवोस्ट जफरीन अहमद और सहायक प्रोवोस्ट जोबैदा कनक खान को हटाने की भी मांग की। ​

इसके पहले 13 जनवरी को हॉल प्रोवोस्ट द्वारा कथित दुर्व्यवहार की एक घटना के बाद से ही छात्रों की लामबंदी शुरू हो गई थी। इसके बाद छात्रों ने अपनी शिकायत कुलपति से की थी। हालांकि, छात्रों की तीन-सूत्रीय माँगें (हॉल प्रोवोस्ट का इस्तीफा, छात्रावास के कथित कुप्रबंधन का समाधान, और एक छात्र-अनुकूल प्रोवोस्ट समिति लाने) नहीं मानी गईं, जिससे क्षुब्ध होकर छात्रों ने अपनी कक्षाओं का अनिश्चित काल तक बहिष्कार कर दिया।

इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति-आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने 19 जनवरी को भूख हड़ताल की। इसके जवाब में ​प्रशासन ने परिसर को ही बंद कर दिया लेकिन प्रशासन की बार-बार की दमनात्मक कार्रवाइयों के बावजूद छात्रों ने अपना आंदोलन जारी रखा है।

राजशाही विश्वविद्यालय और अन्य परिसरों में भी छात्रों को गुस्से में सड़कों पर उतरते देखा गया। सोशल मीडिया पर भी छात्र-एकजुटता के संदेशों की बाढ़ आ गई, जिनमें देश के तमाम विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना गुस्सा जताया। वे सभी छात्र अपने-अपने विश्वविद्यालयों में कमोबेश इसी तरह की अव्यवस्था का सामना कर रहे थे।

बांग्लादेश में छात्र सक्रियता का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसने परिसरों के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को समय-समय पर चुनौती दी है। विगत दो दशकों में देश के विश्वविद्यालयों में कम से कम ​50​ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

बांग्लादेश के इन विश्वविद्यालयों के छात्रों ने फीस में वृद्धि, प्रशासन की उदासीनता और अपने अधिकारों की मांग करने वाले छात्रों को परेशान किए जाने और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई खुली छूट पर चिंता जताई है।

2 फरवरी को शहीद हबीबुर रहमान हॉल के एक आवासीय हॉल के सामने एक लोडेड ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मौत हो जाने के विरोध में, छात्रों का प्रदर्शन रात भर चला, जिसने राजशाही विश्वविद्यालय प्रशासन को हिलाकर रख दिया। बाद में, मृतक छात्र की पहचान ललित कला संकाय के अंतिम वर्ष के छात्र महमूद हबीब हिमेल के रूप में हुई थी।

साभार: पीपल्स डिस्पैच​ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest