Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : 'अमृतकाल' में ज़हर की याद!

आज़ादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के अलावा भाजपा ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की ज़ोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस 'अमृत काल' में इन बुरी स्मृतियों को क्यों ताज़ा किया जाएगा, यह एक सवाल हो सकता है।
cartoon

आज़ादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की ज़ोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस 'अमृत काल' में इन बुरी स्मृतियों को क्यों ताज़ा किया जाएगा, यह एक सवाल हो सकता है, लेकिन शायद बीजेपी का मानना है कि इससे उसे फ़ायदा हो सकता है। तो 14 अगस्त यानी आज़ादी के दिन से एक दिन पहले देश के बंटवारे की दंश झेल चुके लोगों की याद में हर जिले में दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन बीजेपी ने मौन जुलूस निकालने की भी योजना बनाई है। मौन जुलूस में बैनर, बंटवारे की घटनाओं पर आधारित तख्तियां और साथ तिरंगा हाथ में लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अपने जिला मुख्यालयों से निकलेंगे। और भी कई कार्यक्रम इस दिन आयोजित किए जा रहे हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest