Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: विकास से नहीं ‘दीवार’ से ढकी जाएगी बेघरी-बदहाली

जी-20 सम्मेलन से पहले स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी दिल्ली को बेघर लोगों ख़ासकर भिखारियों से मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा।
cartoon

जी-20 सम्मेलन से पहले स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी दिल्ली को बेघर लोगों ख़ासकर भिखारियों से मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। लेकिन आप यह न समझ लेना कि बेघर लोगों को घर दे दिए जाएंगे या ग़रीबों को भीख से मुक्ति दिलाई जाएगी बल्कि बहुत संभावना तो यही है कि तात्कालिक उपाय के तौर पर इन्हें आपकी आंखों से ओझल कर दिया जाएगा। शायद बिल्कुल उसी तरह जिस तरह गुजरात में 2020 में अमेरिका के उस समय के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले झुग्गियों को छुपाने के लिए एक दीवार बनाई गई थी।  

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर है कि जी-20 से पहले दिल्ली सरकार के रडार पर वो बेघर लोग हैं जो फ्लाईओवर और फुटपाथ के नीचे रहते हैं।

अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह लोग उन स्थानों पर जाएंगे जहां पर फ्लाईओवर के नीचे गरीब और भिखारी रहते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सीएमओ के आदेश के बाद DUSIB ने तीन स्थानों हनुमान मंदिर, यमुना बाजार, यमुना पुश्ता (आईएसबीटी के पास) पर भिक्षा-मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। भिखारियों सहित कुल 570 बेघर व्यक्तियों को आईएसबीटी के पास से हटाकर गीता कॉलोनी, अवंतिका, रोहिणी और द्वारका सेक्टर 3 में आश्रय घरों में शहर के बाहरी इलाकों में स्थानांतरित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीयूएसआईबी ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और लुटियंस इलाकों में 1,000 से अधिक भिखारियों की पहचान की है। बोर्ड ने उनके पुनर्वास के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है। दूतावास और होटल लुटियंस जोन में स्थित हैं और यह क्षेत्र प्रमुख स्थान होंगे जहां जी-20 देशों के प्रतिनिधि आएंगे।

बात तो पुनर्वास की है, लेकिन देखिए...कितना पुनर्वास होता है और कितना विस्थापन। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest