Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: पुराने मंत्रियों को हटाया, थैंक्यू मोदी जी; नये को बनाया थैंक्यू मोदी जी

असल सवाल तो यही है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में किसी और मंत्री को काम करने की आज़ादी है। क्या इस फेरबदल या विस्तार का कोई मतलब भी है या बस कुछ और लोगों को एक पद, एक पदवी से नवाज़ना है, ताकि वह भी अपने इलाके में कह सकें कि देखिए हम भी मंत्री हैं।

 कार्टून क्लिक: पुराने मंत्रियों को हटाया, थैंक्यू मोदी जी; नये को बनाया थैंक्यू मोदी जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के कई चेहरों की छुट्टी कर दी है और उनकी जगह नये चेहरों को जगह दे रहे हैं। लेकिन असल सवाल तो यही है कि क्या उनके अलावा उनके मंत्रिमंडल में किसी और को काम करने की आज़ादी है। क्या इस मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार का कोई मतलब भी है या बस कुछ और लोगों को एक पद, एक पदवी से नवाज़ना है ताकि वह भी अपने इलाके में कह सकें कि देखिए हम भी मंत्री हैं। या फिर आप भी चुनाव के वक्त उनके इलाके में जाकर कह सकें कि देखिए हमने आपके इलाके या आपकी जाति के फलां साहब को मंत्री बनाया।

आपको मालूम है कि आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर रहे हैं। पीटीआई-भाषा की ख़बर के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे।

इस बैठक की समाप्ति के बाद ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद से कुछ मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला भी आरंभ हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’, केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार (स्वतंत्र प्रभार)केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ाशिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रेमहिला व बाल विकास राज्यमंत्री देवोश्री चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है।

कुछ और मंत्रियों के इस्तीफा देने की खबरें हैं।

एक सूत्र ने बताया कि रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। निशंक कुछ समय पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। ठीक होने के बाद उन्हें दोबारा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर अस्तपाल में भर्ती होना पड़ा था।

सूत्रों के मुताबिकमंत्रिपरिषद विस्तार में 43 चेहरों को शामिल किया जा सकता हैं। साथ ही कुछ मंत्रियों को पदोन्नत किया जा सकता है। इस मंत्रिपरिषद में युवाओं और प्रशासिनक क्षमता वाले नेताओं को शामिल किया जा सकता हैं। इनमें चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिकजिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादवमध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधियामहाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणेअसम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवालहरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गलदिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखीउत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्टकर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर से सांसद शोभा करंदलाजेमहाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडेमहाराष्ट्र के भिवंडी से सांसद कपिल पाटिलमहाराष्ट्र के ही दिन्डोरी से सांसद भारती पवारउत्तर प्रदेश के खीरी से सांसद अजय मिश्रा और पश्चिरम बंगाल के बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर प्रमुख हैं।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में ये सभी नेता शामिल थे।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुरकेंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डीकेंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और बंदरगाहपोत और जलमार्ग परिवहन मंत्रालय के साथ ही रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्यमंत्री मनसुख भाई मांडवियाविद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह और आवासन तथा शहरी विकास और नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी सहित कुछ अन्य वर्तमान मंत्रियों की पदोन्नति हो सकती है। ये सभी प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में उपस्थित थे।

सहयोगी दलों में से जनता दल (यूनाइटेड) के आरसीपी सिंह का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिकजदयू कोटे से तीन और नेताओं को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है। अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल और लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के पशुपति पारस को भी मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मिलने वाले सभी नेताशाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मेंमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार कर रहे हैं।

मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या 81 हो सकती है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest