Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बाबा रामदेव का कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्टों पर केस दर्ज

कार्टुनिस्टों के बारे में पुलिस की तलाश जारी है। अब आगामी दिनों में इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Ramdev
फ़ोटो साभार: पीटीआई

बाबा रामदेव की अश्लील कार्टून बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए इनकी तलाश में जुट चुकी है। इन पर आरोप है कि इन्होंने योगगुरू की छवि खराब करने के लिए ऐसा पोस्टर बनाया था। 

बता दें, पतंजलि के विधिक प्रकोष्ठ ने कनखल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पतंजलि की ओर से जल्द से जल्द दोनों कार्टूनिस्टों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

पुलिस कार्टुनिस्टों की तलाश कर है। अब आगामी दिनों में इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन उससे पहले इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है। 

दोनों ही कार्टूनिस्टों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ यहां कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

हेमंत मालवीय ने इस मामले पर अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है-

''अंततः मेरा प्रारब्ध मुझे वहां तक ले ही आया जहां आने के लिए इस देश की मिट्टी औऱ सियासी हालात ने मुझे कार्टूनिस्ट के रूप में जन्म दिया .. सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार एक कार्टून बनाने के कारण योग व्यवसायी बाबा रामदेव की व्यवसायी संस्था पतंजलि ने मेरे औऱ एक अन्य कार्टूनिस्ट के खिलाफ धारा 153a जो एक गैर जमानती धारा है उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ! और मेरी तलाश जारी हो चुकी है ...

मैं भागूंगा नही ...भाग कर जाऊंगा भी तो कहा ? औऱ बाबा की तरह तो कतई नही भाग सकता ! शुगर हाइपरटेंशन ब्लड प्रेशर का शिकार हार्ट अटैक झेल चुका दिल का मरीज हु ....मेरा एक परिवार है... ! ना मैं बाबा रामदेव जैसा ताकतवर अमीर व्यवसायी आदमी ठहरा जिसने इतने वकील रख रखे हो कि अलग से पतञ्जलि लीगल सेल ही खोल रखी है लोगो पे मुकदमे लगाने के लिए , मैं तो अदना सा गरीब कार्टूनिस्ट हु , जो पैसे रसूख औऱ सत्ता की ताकत के आगे 130 अरब जनता में तो मामूली सी चींटी जितनी हैसियत भी नही रखता , एक आम आदमी के नाते कार्पोरेट राजनीति मिडिया की नाटक बाजी झेल नही पाता तो अपनी फ्रस्ट्रेशन को अपनी वाल पे अपने दायरे में कभी कार्टुन कभी व्यग्य कटाक्ष कर अपने मानसिक तनाव को निकाल लिया करता है ...! मुझे कतई अंदाज नही था ऐसा करना अपराध है ..!

मुझे देश की महान कानून व्यवस्था पे पूरा भरोसा है, ...
पर मेरे पास इतना पैसा नही है कि पतंजलि के वकीलों की फौज से एक अदद वकील खड़ा कर लड़ भी पाऊ ...सो जब चाहो तब समर्पण कर दूंगा..

बचपन से मे मैं गांधी जी औऱ भगत सिंह के बारे में पढा करता था. ... सोचता था आज अगर भगत सिंह जिंदा होते तो वे आजकल के हालात पे किस तरह रिएक्ट करते...? और यदि वे कर पाते तो क्या आज हमारे आज के समाज हालत में उन्हें भगत सिंह ही समझा जाता ? .....

70 के दशक में मेरे पिता भी ऐसे ही कार्टूनिस्ट थे ... कार्टूनों में उनके सवाल भी ऐसे ही तीखे होते थे ! ऐसे ही करारे कटाक्ष करते थे , छोटे से अखबार में छपते थे आपात काल भी था ... मगर वो समय भी ऐसा नही था, ....कि उन पर किसी ने कभी मुकदमा ही कर दिया हो, ... खैर मैं कोशिश करूंगा जमानत के वक्त गांधीजी का अनुसरण कर सकू ! हे ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे... हे भारत देश की जनता मुझे सम्बल हौसला दे ..अदालत मुझे न्याय दे !''

आपको बता दें कि बाबा रामदेव किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते ही हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से वो समसामयिक मसलों को लेकर निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे, गत दिनों उन्होंने शाहरुख खान के बेटे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने शाहरुख के बेटे आर्यन द्वारा ड्रग्स लिए जाने के मामले का जिक्र कर अभिनेता पर निशाना साधा था। उन्होंने यह बयान नशा मुक्ति के ध्येय से आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिया था।

बाबा रामदेव का भले ही विवादों से नाता रहा हो लेकिन वर्तमान सत्ता में उनकी पैठ को नकारा नहीं जा सकता। उनसे सवाल पूछना दिग्गज पत्रकारों को भी भारी पड़ा है। 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest