Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केंद्र केरल के विकास में बाधा डाल रहा : पिनराई विजयन

भाषा |
सदन में विजयन ने केआईआईएफबी द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं और उनकी स्थिति के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। 
Vijayan
PTI

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर राज्य के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया। 

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) द्वारा लिए गए ऋण को केंद्र मनमाने ढंग से केआईआईएफबी राज्य के कर्ज में जोड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की उधार लेने सीमा कम हो गई है।    

सदन में विजयन ने केआईआईएफबी द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं और उनकी स्थिति के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा बाधाएं पैदा करने के बावजूद प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। 

विजयन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उधार को केंद्र के कर्ज का हिस्सा नहीं माना गया है, वहीं केआईआईएफबी के ऋण के संबंध में इस बात का ध्यान नहीं दिया गया। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest