Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्यूबा : दो हरिकेन तूफ़ानों की कहानी

जीवन भर के हरिकेन तूफ़ान और आभासी घृणा के तूफ़ान साथ-साथ आने के बारे में न पहले सुना और न ऐसा हुआ पर क्यूबा में बस यही हुआ।
cuba
Image Courtesy: Flickr

एर्नेस्ट हेमिंग्वे ने क्यूबा में देखा कि हरिकेन तूफान से निकलने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने कानों को बैटरी से चलने वाले रेडियो की तरफ कर लें और अपने हाथों को रम की बोतल पकड़ने और दरवाजों व खिड़कियों को बंद करने में व्यस्त रखें। इस अमेरिकी लेखक ने क्यूबा के मौसम विज्ञानियों और मछुआरों के विशिष्ट भाषा पर ध्यान बनाए रखा जो "समुद्र" की विषमता और हरिकेन तूफान को एक दानव या दुष्ट जादूगर के रूप में बताते हैं और जब तूफान द्वीप से चला जाता है तो वे आमतौर पर कहते हैं कि "यह चैनल के अंदर प्रवेश कर गया" या "यह भूमि को पार कर गया।"

चक्रवातों और अशांत जल के साथ टकराव से ओल्ड मैन एंड द सी के रूप में साहित्य का वह बहुमूल्य रत्न सामने आया जिसने साहित्य के दूसरे बड़े दिग्गज विलियम फॉल्कनर को यह कहनेॊ पर मजबूर कर दिया कि हेमिंग्वे ने ईश्वर को पा लिया था।

हवाओं के चौराहे पर स्थित द्वीप पर एंटिल्स में मौजूद हरिकेन तूफान की संस्कृति के साथ नहीं रहना असंभव है क्योंकि इसके 6,000 वर्ष ईसा पूर्व के प्रमाण हैं। स्वदेशी क्यूबन्स टाइनोस ने इस घटना को अपना नाम दिया और हरिकेन तूफान की स्थिति को व्यक्त किया। ये तूफान हवा का घूमता हुआ एक प्रतीक है जिसे डरावने सांप के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है जो पूरे ब्रह्मांड को अपने शरीर में लपेटने में सक्षम है।

क्यूबा के सबसे महान उपन्यासकार अलेजो कारपेंटियर के शब्दों में वास्तविकता और पौराणिक कथाओं दोनों में एक जैसी हरिकेन तूफान ने "आश्चर्यजनक कल्पनाएं" प्रस्तुत की हैं। कारपेंटियर हवाना के ऊपर से 1927 में उल्का पिंड के गुज़रने से प्रेरित थे और अपने उपन्यास ईक्यू- याम्बा-ओ में इसको लेकर कुछ अंश लिखे थे। कारपेंटियर ने लिखा कि इस तूफान ने "घरों को उनके स्थान से कई किलोमीटर दूर ले गया, जहाज पानी से बाहर आ गए, और सड़क के ओर छोड़ दिया; चॉपिंग ब्लॉक से कटी हुई ग्रेनाइट की मूर्तियां; मुर्दाघर की कारें, चौराहों और सड़कों पर हवा के साथ चलती रही, जैसे कि भूत प्रेत के नियंत्रण में चल जा रहा हो और यह ऊपर उछलता, रेल ट्रैक से उतरी हुई, भारी चीजें उठी हुईं और इस तरह की उथल पुथल के साथ शाही पाम पेड़ के तनों पर फेंक दी गईं जैसे कि वह जंगलों में आड़ा-तिरछा अंतःस्थापित था।”

उक्त विवरण और क्यूबा में हमने फिर से जो देखा है उसमें कोई बड़ा अंतर नहीं हैं। हरिकेन तूफान इयान से पिनार डेल रियो प्रांत में तीन लोगों की मौत हो गए और इसने 89,000 से अधिक घरों को प्रभावित किया, हज़ारों हेक्टेयर की फ़सलों को नष्ट कर दिया। इससे पेड़ और स्ट्रीट लाइट के खंभे हर जगह गिर गए। इससे पूरे देश में घंटों अंधेरा छाया रहा। इस तरह हेमिंग्वे और कारपेंटियर जैसी दो महान साहित्यिकारों द्वारा बताई गई कहानियों के सामने हज़ारों कहानियां फीकी पड़ जाती हैं।

इस विनाश अनंत प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन ये तूफान उन कुछ चीजों में से एक है जो हज़ारों वर्षों में एंटीलिज के लोगों के लिए नहीं बदला है। इसे चाहे कुछ भी कहा जाए और इसके प्रचंडता की ताकत कुछ भी हो, प्राचीन और आधुनिक दुनिया दोनों ने इसे एक जीवित प्राणी माना है जो समय के साथ आता और जाता है और हमेशा क्रूर नहीं होता है। जब प्रचंडता अधिक नहीं होती है तो पानी और हवाएं गर्मी की तेज़ी को ठंडा करती हैं और कृषि को लाभ पहुंचाती हैं और हर कोई खुश होता है।

हालांकि, यह पहली बार होगा कि इस तरह की एक प्रसिद्ध और बार बार घटने वाली प्राकृतिक घटना क्यूबा से होकर एक अन्य समान या अधिक विनाशकारी शक्ति के साथ गुजरती है जो कृत्रिम रूप से नई डिजिटल प्रयोगशालाओं में बनाई गई है और ऐसी विपदा लाने में सक्षम है कि हमारे टैनो पूर्वज इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकते थे।

जबकि पिनार डेल रियो के उत्तर में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा का झोंका आया। ट्विटर पर 37,000 से अधिक अकाउंट ने हैशटैग #CubaPaLaCalle (सड़कों पर क्यूबा) चलाया, जिसमें विरोध प्रदर्शन करने, सड़कों को ब्लॉक करने, सरकारी संस्थानों पर हमले, तोड़फोड़ करने और भय ग्रस्त करने और होममेड बम और मोलोटोव कॉकटेल तैयार करने का ज़िक्र किया गया। इस वर्चुअल मोबिलाइज़ेशन में भाग लेने वाले 2% से भी कम उपयोगकर्ता क्यूबा में थे।

क्यूबा में सड़कों पर "आग लगाने" का आह्वान करने वालों में से अधिकांश अमेरिकी प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों से जुड़े थे और उन्होंने ऐसा उस देश से सैकड़ों किलोमीटर दूर से किया जो देश अंधेरे में था। शायद इस द्वीप पर कुछ लोगों ने अपना बैटरी वाला रेडियो चला रखा था। फिर भी, लाखों क्यूबन्स के हाथ में हेमिंग्वे की रम की बोतल नहीं थी, बल्कि इंटरनेट से जुड़ा एक सेलफोन था (11 मिलियन लोगों के इस देश में 7.5 मिलियन लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं)।

आइए एक व्यायाम करें। इस परिदृश्य की कल्पना करें: आप अभी से परेशान हो गए हैं। आपके पास न बिजली है और न पीने का पानी। आपने जो थोड़ा सा खाना बड़ी मुश्किल से ख़रीदा है और फ्रिज में रखा है वह कुछ ही समय में ख़राब हो जाएगा। आप नहीं जानते कि आपके परिवार के साथ क्या हुआ है जो पश्चिमी प्रांतों में रहता है, जहां नुक़सान सबसे ज़्यादा है। आपको नहीं पता कि यह नया संकट कब तक चलेगा। इस हरिकेन तूफान से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध, मुद्रास्फीति और क्यूबा के लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले कमियों के कारण रोज़मर्रा की ज़िंदगी पहले से ही तबाह थी। फिर भी, आप अपने मोबाइल पर देखते हैं कि "हर कोई" (इंटरनेट पर, निश्चित रूप से) अच्छा कर रहा है और उसके पास बहुत कुछ है, जबकि सोशल मीडिया पर हज़ारों लोग (और उनके ट्रोल) शोर मचाते हैं कि आपके दुर्भाग्य का अपराधी कम्युनिस्ट सरकार है। आपका एकमात्र प्रकाश स्रोत मोबाइल स्क्रीन है, जो प्लेटो के गुफा के दृष्टांतकथा की तरह काम करता है: आप धधकती आग की तरफ अपनी पीठ घुमा कर बैठते हैं जबकि आभासी आंकड़े आपके और अलाव के बीच से गुजरते हैं। आप केवल गुफा की दीवारों पर पड़ती छायाओं की गतिविधियों को देखते हैं और वे छायाएं आपकी हताश वास्तविकता के समाधान को बयां करती हैं: #CubaPaLaCalle।

राष्ट्रीय आपदा के समय किसी का सहयोग लेने का प्रयास करने से पहले इतिहास में किसी भी समय में किसी अप्रवासी अल्पसंख्यक के पास इतनी आर्थिक, मीडिया और तकनीकी शक्ति नहीं थी कि वह अपने देश को अपने रिश्तेदारों के साथ क्यूबा में डुबोने की कोशिश करते, यहां तक कि एक राष्ट्रीय त्रासदी के बीच हाथ उधार देने की कोशिश करने से पहले। क्या संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले मेक्सिकन भूकंप के बाद अपने रिश्तेदारों की मदद करने के लिए राजनीतिक मतभेदों को परे रखते हैं? विदेश में रहने वाले सल्वाडोर या ग्वाटेमाला के लोग अब ऐसा क्यों नहीं करते कि हरिकेन जूलिया ने मध्य अमेरिका को तबाह कर दिया है।

जीवन भर के हरिकेन तूफ़ान और आभासी घृणा के तूफान साथ-साथ आने के बारे में न पहले सुना और न ऐसा हुआ पर क्यूबा में बस यही हुआ।

रोसा मिरियम एलिजाल्डे क्यूबा की पत्रकार हैं और क्यूबाडिबेट साइट की संस्थापक हैं। वह यूनियन ऑफ क्यूबन जर्नलिस्ट्स (यूपीईसी) और लैटिन अमेरिकन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एफईएलएपी) दोनों की उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने जिनेटेरोस एन ला हबाना और आवर शावेज़ सहित कई किताबें ख़ुद और सहयोगी लेखकों के साथ लिखी हैं। उन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई मौक़ों पर पत्रकारिता के लिए जुआन गुआल्बर्टो गोमेज़ राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वह वर्तमान में ला जोर्नाडा ऑफ मेक्सिको सिटी के लिए साप्ताहिक स्तंभ लिखती हैं।

स्रोत: यह लेख ग्लोबेट्रॉटर द्वारा तैयार किया गया था और पहली बार ला जोर्नडा पर प्रकाशित हुआ था।

मूल रूप से अंग्रेज़ी में प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंः

Cuba: A Tale of Two Hurricanes

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest