Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जंतर-मंतर: दलित बच्चों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले में खुले में शौच कर रहे दो दलित बच्चों की 25 सितंबर को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
dalit protest

मध्यप्रदेश में दो दलित बच्चों की हत्या के विरोध में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले 3 अक्तूबर, गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हुए रोष दिवस मनाया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर दलितों के साथ भेदभाव और पक्षपात करने का आरोप लगाया। साथ ही देशभर में बाबा साहब आंबेडकर के समता मूलक समाज की विचारधारा को छोड़ मनुवादी विचारधारा थोपने की बात भी कही।

प्रदर्शनकारियों ने न्यूज़क्लिक को बताया कि राष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेवारी होती है, लेकिन मौजूदा सरकार को झूठ फैलाने से फुर्सत नहीं है। दो दलित बच्चों को सरेआम पीट-पीट कर मार दिया जाता है और हमारे प्रधानमंत्री विदेशों में बड़े गर्व से कहते हैं कि मेरे देश में सब अच्छा है। लगातार पूरे देश में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार मनुवादी दौर को देश में फिर से लागू करना चाहती है।

दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ता सत्यनारायण का कहते हैं, शिवपुरी में दो दलित बच्चों की निर्मम हत्या कर दी जाती है और कोई सुध नहीं लेता। जिस तरह से आज पूरे देश में मनुवाद सिर उठा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं। हम चाहते हैं कि उन मासूम बच्चों को जिसने मारा है, उन पर कठोतम कार्रवाई हो। बच्चों के परिजनों को उचित मुआवज़ा मिले। आगे इस तरह की घटना ना हो इसे भी सुनिश्चित किया जाए।

एक अन्य कार्यकर्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'ये लोग चांद पर पहुंचने की बात कर रहे हैं लेकिन धरती पर क्या हो रहा है, सरकार को इसका अंदाजा भी नहीं है। आम आदमी, मज़दूर, दलित कैसे पिस रहा है, सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग बस दलित विरोधी सोच को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।'

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर रैली निकाली, गुस्सा प्रकट किया और बाजार बंद कराने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest