Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दो लड़कियों की अप्राकृतिक मौत को लेकर दलित संगठन पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करेगा

उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में अनुसूचित जाति और मालदहा के कालियाचौक में पिछड़ी जाति की दो नाबालिग लड़कियों के शव बरामद होने से तनाव व्याप्त है।
DALIT
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सामाजिक न्याय मंच (पीबीएसएनएम), जो पश्चिम बंगाल में दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) से संबद्ध है, ने कथित रूप से बलात्कार और हत्या करने वाली दो किशोरियों  की अप्राकृतिक मौत के खिलाफ राज्य भर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

पीबीएसएनएम के सचिव आलोकेश दास ने क्रमशः उत्तरी दिनाजपुर के कालियागंज और मालदहा के कालियाचौक में दो किशोरियों की मौत के मामले में पुलिस की निष्क्रियता की निंदा की। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना अपराध करने वालों को कानून के कटघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए जोड़ा “जो लोग अपराधियों को उनके धर्म से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे दोषियों को क़ानून की गिरफ्त मे लाने के करने के बजाय राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों के असली चेहरे सामने आने चाहिए।"

इस बीच, सीएम ममता बनर्जी द्वारा कालीगंज में हुई हिंसा से निपटने के पुलिस के तरीके पर असंतोष व्यक्त करने के बावजूद, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर रक्षात्मक रुख अपनाया है। बुधवार को, एक 17 वर्षीय राजबंशी लड़की की मौत पर विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला किया और पुलिस थाने में आग लगा दी। 26 अप्रैल को, आगजनी के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान बंदूक की गोली से घायल 33 वर्षीय राजबंशी युवक मृत्युंजय रॉय की मौत हो गई थी।

कलियागंज में लगातार हिंसक घटनाओं के परिणामस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा पूरे ब्लॉक में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, राज्य के गृह विभाग ने गुरुवार से 30 अप्रैल तक इलाके में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

दास ने पुलिस द्वारा रॉय की कथित हत्या की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करते हुए संगठन की एक टीम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को कोलकाता में उनके क्षेत्रीय मुख्यालय में ज्ञापन सौंपेगी। कल्याणी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बासुदेव बर्मन, तारकचंद्र दास और प्रोफेसर  प्रीतिकुमार रॉय इस मामले पर तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज प्रखंड के साहेबघाटा में गत शुक्रवार को अनुसूचित जाति समुदाय की राजबंशी लड़की का शव बरामद किया गया। आरोप लगाया गया है कि लड़की गैंगरेप की शिकार हुई थी। उस दिन, पीबीएसएनएम के सदस्यों ने संगठन के उत्तर दिनाजपुर जिला सचिव के नेतृत्व में पीड़िता के घर का दौरा किया। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे मीडिया के सामने ला दिया।

उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा ने इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की और स्थानीय थाने पर हमला कर दिया और उसके एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने रात में स्टेशन पर मौजूद पुलिस कांस्टेबलों की पिटाई कर दी। इस समय तक, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधियों ने भी पीड़िता के घर का दौरा किया और कथित बलात्कार और हत्या पर राज्य सरकार और पुलिस की निष्क्रियता की आलोचना की।

मालदा जिले की एक अन्य घटना में, नौवीं कक्षा की एक छात्रा का शव पिछले मंगलवार को कालियाचौक ब्लॉक के नंबर-3 अकंदाबेरिया इलाके से बरामद किया गया था, जो पिछड़ी जाति की थी। दो घंटे से अधिक समय तक लड़की का शव खेतों में पड़ा रहा और उसके बाद ही पुलिस उसे बरामद करने आई।

सांप्रदायिक शांति भंग करने के प्रयास के लिए यहां भाजपा की भूमिका की निंदा करते हुए पीबीएसएनएम ने पुलिस से त्वरित जांच की मांग की है। संगठन ने मांग की कि इन दोनों अपराधों के अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए। एक प्रेस बयान में, पीबीएसएनएम ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में, महिलाओं पर हमले बढ़ रहे हैं और बलात्कार और छेड़छाड़ आम घटनाएं बढ़ रही हैं। इनमें से कई घटनाओं का शिकार दलित और पिछड़ी जातियों की महिलाएं होती हैं।

पीबीएसएनएम सचिव ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार दलित पिछड़ी जाति की महिलाओं पर इस प्रकार के हमलों को विफल करने के लिए कड़े कदम उठाए।

 

अंग्रेजी मे प्रकाशित इस मूल रिपोर्ट को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Dalit Organisation to Protest in West Bengal over Unnatural Deaths of 2 Girls

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest