NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
दिल्ली : महंगाई, बेरोज़गारी, जीएसटी के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, पुलिस ने नहीं दी अनुमति
पार्टी उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
05 Aug 2022
congress

नयी दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी तथा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर)वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय से अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू किया।
 
पार्टी उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है।

image

प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं, सांसदों के हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई।

दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को लिखे एक पत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

पत्र में कहा गया है, ‘‘विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि आप अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। इस संबंध में आपको सूचित किया जाता है कि ‘जंतर मंतर’ को छोड़कर नयी दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। सुरक्षा/कानून-व्यवस्था/यातायात कारणों और मौजूदा दिशानिर्देशों के मद्देनजर शुक्रवार को नयी दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध/धरना/घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘निर्देश का कोई भी उल्लंघन होने की स्थिति में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।’’

कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाए जाने के खिलाफ पांच अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध की योजना बनाई है। प्रदर्शन के तहत कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करेगी। कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी निकाल सकते हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि, "महंगाई, बेरोजगारी और GST के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का विरोध शुरू होते ही राज्यसभा सुबह 11 बजे के तुरंत बाद स्थगित कर दी गई। जल्द ही कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।"

महंगाई, बेरोजगारी और GST के खिलाफ कांग्रेस सांसदों का विरोध शुरू होते ही राज्यसभा सुबह 11 बजे के तुरंत बाद स्थगित कर दी गई। जल्द ही कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 5, 2022

उन्होंने आगे लिखा कि, "मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, आसमान छूती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ, लोगों के पास रोजगार नहीं है और आमदनी कम होती जा रही है। दूसरी तरफ, मोदी सरकार रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर भी GST लगा रही है।"

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, आसमान छूती महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है।

एक तरफ लोगों के पास रोजगार नहीं है, आमदनी कम होती जा रही है। दूसरी तरफ मोदी सरकार रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर भी GST लगा रही है।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल https://t.co/4ibDcbMeJu

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 5, 2022

राहुल गांधी ने भी महंगाई और भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शनों को रोकने के लिए सरकारी तंत्रों द्वारा उठाए गए कदमों के ख़िलाफ़ ट्वीट किया कि,"इस तानाशाह सरकार को डर लग रहा है। भारत की हालत से, कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोज़गारी से, अपनी नीतियों से लायी बर्बादी से। जो सच्चाई से डरता है, वो ही आवाज़ उठाने वालों को धमकाता है।"

इस तानाशाह सरकार को डर लग रहा है।

भारत की हालत से, कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोज़गारी से, अपनी नीतियों से लायी बर्बादी से।

जो सच्चाई से डरता है, वो ही आवाज़ उठाने वालों को धमकाता है!

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2022

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Congress
Congress Protest
Inflation
GST
Rahul Gandhi
Narendra modi

Related Stories

रोज़गार बनता व्यापक सामाजिक-राजनीतिक एजेंडा, संयुक्त आंदोलन की आहट

बिहार : महागठबंधन के नेतृत्व में महंगाई-बरोज़गारी-तानाशाही के ख़िलाफ़ सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

हिमाचल: बागवान किसानों का ज़ोरदार प्रदर्शन, सरकार को दिया दस दिन का अल्टीमेटम 

मार्च और नारेबाज़ी ही नहीं, कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़ों से भी जताया विरोध

छत्तीसगढ़ः दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

आज़ादी के 75 साल: एक अगस्त से सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ किसानों-मज़दूरों का देशव्यापी अभियान

दिल्ली: दूध उत्पाद पर जीएसटी लगाएं जानें से नाराज़ किसानों का विरोध प्रदर्शन

कांवड़ियों पर फूल और रोज़गार की मांग पर लाठी... वाह रे पुलिस

दिल्ली: सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

सोनिया से पूछताछ के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसदों और सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने गिरफ़्तारी दी


बाकी खबरें

  • भाषा
    प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं, लेकिन विपक्षी एकता के लिए भूमिका निभाने को तैयार हूं: नीतीश
    12 Aug 2022
    कुमार ने बिहार में नवगठित सरकार के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग की आशंकाओं को हल्के में लिया लेकिन इतना जरूर कहा,‘‘जिन लोगों को दुरुपयोग की आदत पड़…
  • संदीपन तालुकदार
    ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो सदियों में अन्य महाद्वीप से अधिक स्तनपायी खोए: रिपोर्ट में ख़ुलासा
    12 Aug 2022
    रिपोर्ट में सामने आया है कि ख़तरे की सूची में सबसे अधिक वृद्धि अकशेरुकी और मेंढकों की है जबकि पक्षी और सरीसृप वे हैं जो सबसे छोटे समूहों को ख़तरे में डालते हैं।
  • भाषा
    उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से संबंधित प्रावधान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज की
    12 Aug 2022
    न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-61ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जो चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल से…
  • नवनीश कुमार
    हरियाणा: तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, लोग बोले- राशन के पैसे नहीं तो कहां से खरीदें झंडा?
    12 Aug 2022
    हरियाणा के करनाल जिले में गरीब लोगों को इस माह राशन लेना मंहगा पड़ रहा है। राशन कार्ड धारक अगर राशन लेने डिपो होल्डर के पास जाते हैं तो पहले उन्हें 20 रुपए का तिरंगा झंडा दिया जा रहा है। उसके बाद ही…
  • भाषा
    देश में कोविड के उपचाराधीन मामले घटकर 1,23,535 हुए
    12 Aug 2022
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है। मौत के इन 49 मामलों में वो…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें