Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इंदिरा निरंकुशता से मोदी निरंकुशता तक

इंदिरा निरंकुशता के ख़िलाफ़ लड़ाई इतिहास में दर्ज है। मोदी निरंकुशता के ख़िलाफ़ लड़ाई की शुरुआत के आसार दिख रहे हैं।
Indira and Modi
फ़ोटो साभार: गूगल

सर्वहारा वर्ग की तानाशाही को छोड़कर बाक़ी सभी तानाशाहियां और निरंकुशताएं बुरी और उखाड़ फेंकने लायक होती हैं। चाहे वह अतीत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की निरंकुशता रही हो या मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैधानिक, चुनी हुईनिरंकुशता। इंदिरा निरंकुशता के ख़िलाफ़ लड़ाई इतिहास में दर्ज है। मोदी निरंकुशता के ख़िलाफ़ लड़ाई की शुरुआत के आसार दिख रहे हैं।

1975 में 25-26 जून की रात जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक आपातकाल या इमर्जेंसी लगाने की औपचारिक घोषणा की, तब यह आज़ाद भारत की बिलकुल नयी घटना थी। इसके पहले यह नौबत नहीं आयी थी। लोगों को इसके असर, विस्तार की व्यापकता को समझने में कुछ वक़्त लगा। दमन, उत्पीड़न व निरंकुशता का सिलसिला चल पड़ा। (हालांकि इसके पहले देश के विभिन्न हिस्सों में नक्सलवादियों का बर्बर दमन करने की वजह से इंदिरा सरकार कुख्यात हो चुकी थी।)

इमर्जेंसी के दौरान जीवन का अधिकार समेत संविधान-प्रदत्त सारे बुनियादी व लोकतांत्रिक अधिकार स्थगित कर दिये गये, प्रेस पर कठोर सेंसर लगा दिया गया, काफ़ी बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियां हुईं, विरोध व असहमति की आवाज़ और विपक्ष को दबा दिया गया। लाखों-लाख लोगों की ज़बरन नसबंदी की गयी। भय, आतंक और संदेह का सर्वव्यापी माहौल था। हर कोई हर किसी को सरकारी जासूस समझता था। इमर्जेंसी के विरोध में भूमिगत (अंडरग्राउंड) राजनीतिक कार्रवाइयां शुरू हो चुकी थीं।

लेकिन एक बात ग़ौर करने की है। इंदिरा निरंकुशता के दौर मेंख़ासकर इमर्जेंसी के दौरान (1975-77)—सरकार की तरफ़ से संगठित तौर पर, योजना बना कर, किसी ख़ास समुदाय या समूह को निशाना नहीं बनाया गया (पुरानी दिल्ली में तुर्कमान गेट घटना अपवाद है)। सरकार द्वारा पोषित और समर्थित गुंडा गिरोह नहीं थे, न हमलावर/हत्यारी टोलियां थीं। लिंचिंग नहीं थी। हत्यारों और बलात्कारियों को खुलेआम सरकारी संरक्षण और उनका तिरंगा अभिवादन नहीं था। और बहुसंख्यकवाद व हिंदू राष्ट्रवाद के आधार पर देश व सरकार को चलाने का संकल्प भी नहीं था। संविधान की प्रस्तावना को बदलने या उसे तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश नहीं की गयी, न धर्म-आधारित नागरिकता का प्रस्ताव पेश किया गया।

अब मई 2014 के बाद से, जब केंद्र में हिंदू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, देश के हालात क्या हैं? 2014 से 2021 तक के सात वर्षों के अंदर भारत लगभग हिंदू राष्ट्र बन चुका है और हिंदुत्व फ़ासीवाद इसकी विचारधारा बन चुकी है। अब इसकी सार्वजनिक, औपचारिक घोषणा करने की ज़रूरत नहीं है। कई चीज़ें अघोषित चल रही हैं, और वे सब संविधान-सम्मत और संसद-सम्मत हैं!

नरेंद्र मोदी के शासनकाल मेंजिसे मोदी निरंकुशता का दौर भी कहा जा रहा हैहालात इमर्जेंसी के दौर (1975-77) की तुलना में कहीं ज़्यादा भयावह और आतंककारी हैं। पिछले दौर की तुलना में लोग इस समय ज़्यादा डरे हुए, शंकित और असुरक्षित हैं। घोषित तौर पर इस समय आपातकाल नहीं है। लेकिन लोगों के दिलोदिमाग़ में बेलगाम, ग़ैर-जवाबदेह सरकारी दमनतंत्र का ऐसा ज़बर्दस्त मनोवैज्ञानिक डर बैठा दिया गया है कि वह व्यक्ति की स्वतंत्र विचार प्रणाली और कार्य प्रणाली को बाधित करने लगा है। मोदी सरकार की पूरी कोशिश है कि लोग दिमाग़ी तौर पर सरकार के अनुकूल बन जायें। विचार, बहस, सवाल और संदेह करने की स्वतंत्रता को अपराध बना दिया गया है।

मोदी निरंकुशता के इस दौर में हर तरफ़ पुलिस एफआईआर की भरमार है, सिडीशन ऐक्ट (राजद्रोह क़ानून) की बहार है और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून) की ज़हरीली फुफकार है! जो कोई भी विरोध या असहमति में आवाज़ उठाये, सरकार की आलोचना करे, ज़मीनी हक़ीकत की तस्वीर दिखायेजेल उसका इंतज़ार कर रही है। लिंचिंग बेरोकटोक जारी है, गुंडा गिरोहों को सरकारी अभयदान मिला हुआ है, हमलावर/हत्यारी टोलियां ख़ुलेआम विचरण करती रहती हैं, और हत्यारों व बलात्कारियों को आयेदिन सरकारी संरक्षण और तिरंगा अभिवादन दिखायी देता है।

नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के जरिए नागरिकता को धर्म-आधारित बना दिया है। यह क़ानून एक प्रकार से भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की घोषणा है। इस सरकार के खुले निशाने पर मुसलमान, महिला, ईसाई, दलित, आदिवासी, अन्य यौन झुकाव वाले समूह, और ग़रीब-वंचित-घुमंतू समुदाय हैं। इसने उदार-सेकुलर-वामपंथी बुद्धिजीवी समुदाय, नागरिक समाज (सिविल सोसाइटी) और पत्रकारों को भी अपने हमले का निशाना बनाया है। सरकार ने सारी लोकतांत्रिक व संवैधानिक संस्थाओं को क़रीब-क़रीब नष्ट कर दिया है।

जब हम 2021 में खड़े होकर 1975-77 के दौर को देखते हैं, तो पाते हैं कि तानाशाही और निरंकुशता अपने को दोहराती हैं। लेकिन हूबहू उसी रूप में नहीं। इसे इतिहास की गहरी विडंबना ही कहेंगे कि इंदिरा निरंकुशता की तुलना में ज़्यादा बर्बर मोदी निरंकुशता को कहीं ज़्यादा सामाजिक स्वीकृति मिलती हुई दिखायी देती है।

(लेखक वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest