NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
भला सरकारी कंपनियों को बेच कर सरकार की कमाई कैसे हो सकती है?
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि सरकारी कंपनियों को बेचकर होने वाली कमाई को राजकोषीय घाटे से अलग रखा जाए। हालांकि, जब सरकार अपनी ही कंपनी को बेच रही होती है तो अपनी  ही कमाई का ज़रिया खत्म कर रही होती है।
अजय कुमार
03 Feb 2021
सरकारी कंपनियों की बिक्री नहीं है सरकार की कमाई का ज़रिया!

सरकार के बजट का क्या मतलब होता है? मोटे तौर पर कहें तो आने वाले साल में कमाई और खर्चे का ब्यौरा देना। लेकिन जब कमाई का जरिया सरकारी कंपनियों को बेचकर पूरा किया जाने लगे तो क्या इसे कमाई कहा जाएगा? कहीं आपने सुना है कि घर को बेचकर घर का खर्चा निकालना?

नहीं सुना है तो सुन लीजिए और देख लीजिए। साल 2021- 22 के बजट में यह साफ तौर पर  दिखता है कि सरकार सरकारी कंपनियों को बेच कर अपनी कमाई की मंशा जता रही है। सरकार के बजट का कहना है कि आने वाले साल में बैंक, बंदरगाह, इंश्योरेंस कंपनियां, बिजली, पेट्रोलियम, विमानन से जुड़ी कंपनियों को बेचा जाएगा। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। सरकारी कंपनियों की बेचने की प्रक्रिया हर दिन चलती रहती है। पिछले साल सरकारी कंपनियों की सरकारी हिस्सेदारी बेचकर तकरीबन 2.10 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा करने की योजना थी। अबकी बार यह कम हुई है। इस साल सरकारी कंपनियों से सरकारी हिस्सेदारी बेचकर तकरीबन 1.75 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ बजट में यह भी कहा गया है कि ठप पड़े सरकारी कब्जे वाले जमीन को बेचकर सरकार पैसा निकालेगी।

अब यह सवाल उठता है कि भारत सरकार ने अपनी कमाई का बड़ा जरिया सरकारी कंपनियों की बिक्री के नाम क्यों किया है? बिजनेस अखबारों में लेख लिखने वाले बड़े-बड़े आर्थिक विश्लेषक इस बिकवाली पर यह कहते हुए पाए जाते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है। इसलिए कमजोर पड़ रही सरकारी कंपनियों को बेच कर सरकार कमाई कर सकती है। इस कमाई से सरकार द्वारा खर्च किए जाने वाली राशि के कुछ हिस्से की भरपाई की जा सकती है। जिसका मतलब यह होगा कि सरकार का राजकोषीय घाटा कम होगा। इसमें कोई गलत बात नहीं। लेकिन अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक इस तरह की पूरी रायशुमारी को ही गलत ठहराते हैं। अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक लिखते हैं कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि सरकारी कंपनियों को बेचकर होने वाली कमाई को राजकोषीय घाटे से अलग रखा जाए। जबकि हकीकत यह होती है कि जब सरकार अपनी ही कंपनी को बेच रही होती है तो अपनी कमाई का जरिया खत्म कर रही होती है। इससे तो राजकोषीय घाटा बढ़ना चाहिए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय वित्त के पैमाने पर सरकारी बजट भी बन रहे हैं इसलिए इसे सरकार की कमाई का जरिया दिखा दिया जाता है। और राजकोषीय घाटा कम दिखने लगता है। यह बिल्कुल अवैधानिक तरीका है।

इन सब के बावजूद हकीकत यह है कि साल 2020-21 में सरकार का कुल खर्च 34.50 लाख करोड़ था, और साल 2021-22 में सरकार के कुल खर्च का अनुमान 34.83 लाख करोड़ रुपए है। यानी हकीकत यह है कि सरकार ने भले राजकोषीय घाटा के तौर पर साल 2021-22 का आंकड़ा 6.5 फ़ीसदी के आसपास दिया हो। लेकिन हकीकत में सरकार के जरिए उतना खर्च नहीं किया जा रहा है जितने की मांग महामारी के बाद भारत जैसी अर्थव्यवस्था में सरकार से की जा रही थी।

जनवादी आर्थिक जानकारों की इस समझ यह कह रही थी कि भारत की अर्थव्यवस्था में जब तक लोगों के पास पैसा नहीं होगा तब तक अर्थव्यवस्था ठीक से नहीं चल पाएगी। भारत की अर्थव्यवस्था में मांग की बहुत अधिक कमी है। यानी लोगों के पास पैसा नहीं है, वह खरीदारी नहीं कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों के पास रोजगार नहीं है। अगर रोजगार के तौर पर कुछ काम है तो आमदनी बहुत कम है। बहुत बड़ा मानव संसाधन बेकार पड़ा है। इन सब को अर्थव्यवस्था में लगाने के लिए जरूरी है कि सरकार बहुत अधिक खर्च करें।

लेकिन हकीकत में सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। हकीकत में अपनी कमाई को पूरा करने के लिए अपनी ही संपत्ति को बेचने के प्लान की घोषणा कर दी गई है। यह सब इसलिए किया गया है कि राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखा जाए। इन सब का सिरा अंतरराष्ट्रीय वित्त की संस्थाएं वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड से बनी नियमों से जुड़ता है। जिनका मानना है कि संपत्तियों का निजीकरण किया जाए। सरकार का काम बिजनेस करना नहीं है। लेकिन इस सोच की सबसे बड़ी दिक्कत यह हुई है कि इससे महज अर्थव्यवस्था के आंकड़े बढ़े हैं। आर्थिक असमानता बढ़ी है। लोगों की भलाई नहीं हुई है। कोरोना के बाद तो यह कहा जा रहा था कि दुनिया का आर्थिक मॉडल बदलेगा। वह पूंजीपतियों की ओर झुकने के बजाए आम जनता की जरूरतों की तरफ झुकेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हुआ वही जो अब तक होते आ रहा है।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की यामिनी अय्यर हिंदुस्तान टाइम्स में लिखती हैं कि सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर बजट का प्रबंधन करना जब अच्छा समय चल रहा होता है तब भी एक बुरा फिसकल मैनेजमेंट का औजार होता है। यह समय तो अर्थव्यवस्था के लिहाज से बहुत बुरा है। महामारी के दौरान सरकारी कंपनियों को बेचना अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।

अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार कहते हैं कि सरकारी कंपनियों को विनिवेश करने की नीति सही नहीं है। संकट के समय यही सरकारी कंपनियां सरकार के काम आती हैं। यह बहुत जरूरी सरकारी कंपनियां हैं। बाजार का रुख ढुलमुल रहता है। लेकिन इन सरकारी कंपनियों की वजह से सरकार के पास कमाई का एक जरिया रहता है। अगर सरकार इन कंपनियों को बेच देगी तो आने वाले समय में सरकार को ही बहुत अधिक दिक्कत उठानी पड़ेगी।

अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक तो सरकारी कंपनियों को बेच कर राजकोषीय घाटा कम करने की पूरी रणनीति उधेड़ कर रख देते हैं।

एयर इंडिया के निजीकरण का उदाहरण देते हुए प्रभात पटनायक लिखते हैं कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने एक बार दावा किया था कि अगर सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया का निजीकरण न किया गया तो इसे बंद करना पड़ेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की ओर से इस प्रकार के हैरतअंगेज़ बयान के पीछे दो वजहें हो सकती हैं: पहली अगर निजी ख़रीदार, कंपनी को  पुनर्जीवित करने में सक्षम हैं तो यही काम सरकार क्यों नहीं कर सकती हैं?

दूसरा, चलिये अगर एक बार के लिए इस बात को मान भी लें कि जो पुरी ने कहा वह सही है तो उनका यह कहना ही बेहद अजीब है, क्योंकि यह किसी संभावित ख़रीदार के लिए एक तरह का इशारा करना है कि वह इसके लिए अपनी बोली में क़ीमत को गिराकर रखे क्योंकि कंपनी जर्जर हालत में चल रही है।

राजकोषीय घाटा बढ़ने से अर्थव्यवस्था अनियंत्रित हो जाती है। महंगाई बढ़ जाती है। इसलिए राजकोषीय घाटा नियंत्रित करने के लिए सरकारी संपत्तियों को बेचा जाए। यह तर्क मौजूदा भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जायज नहीं है। राजकोषीय घाटा की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। भारत में लोग बेरोजगार हैं। कई संसाधन बेकार पड़े हुए हैं। इसलिए उत्पादित होने वाला सामान खरीदेगा कौन? केवल उत्पादन ही बढ़ेगा? सरकारी कंपनियों को खरीदने के लिए निजी कंपनियां सामने नहीं आएंगी? अगर निजी कंपनियां सामने आएंगी तो कहीं ना कहीं दूसरे जगह से अपना निवेश बेचकर आएंगे। इस तरह से एक जगह से पैसा निकाल कर दूसरा जगह लगाया जाएगा। जिसका कुल प्रभाव अर्थव्यवस्था में शून्य होगा।

महंगाई तब बढ़ती है जब लोगों के पास आमदनी अधिक होती है और बाजार में उत्पादन कम होता है। यहां पर तो उल्टा है। उत्पादन अधिक है और लोगों के पास पैसा नहीं है कि वह सामान और सेवाओं को खरीदें। भारत मांग पक्ष की कमी से जूझ रहा है।

अर्थव्यवस्था के जर्जर माहौल में अधिकतर मामले में निजी कंपनियां सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंकों से कर्ज लेती हैं। 

अब अगर सरकार का राजकोषीय घाटा 100 रुपये का है, तो वह वह इस घाटे के वित्तपोषण के लिए बैंक से ऋण लेकर पूरा करेगा। लेकिन इसे इतनी ही मात्रा के सार्वजनिक क्षेत्र की परिसंपत्तियों के निजीकरण के जरिये हासिल किया जाता है तो निजी खरीदार को इन संपत्तियों को खरीदने के लिए 100 रूपये बैंक से उधार लेना होगा।

यह कहना कि अर्थव्यवस्था के लिए राजकोषीय घाटा “ख़राब” है लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों की बिक्री का कदम “ठीक” है, का मतलब यह कहना है कि जो खर्चे सरकार द्वारा बैंक से 100 रूपये के ऋण द्वारा वित्त पोषित किये जाते हैं वे “ख़राब” हैं, लेकिन वही खर्च किसी निजी संस्थान या व्यक्ति द्वारा बैंक के जरिये जुटाए जाते हैं तो “ठीक” है! यह पूरी तरह से किसी भी आर्थिक औचित्य और समझदारी  से बिल्कुल परे है।

निजीकरण का कोई आर्थिक औचित्य नहीं है तो निजीकरण किया क्यों जाता है? जब सरकारी और निजी कंपनियों दोनों में इंसान ही काम करते हैं, तब कैसे निजीकरण को बढ़ावा देने वाला तर्क जायज हो सकता है? निजीकरण के समर्थक तर्क देते हैं कि इससे प्रतियोगिता बढ़ेगी और आर्थिक विकास होगा। लेकिन 1990 के बाद से हमने देखा है कि जहां निवेश की जरूरत थी वहां पर निजी कंपनियों ने निवेश नहीं किया है। कंपनियों के जरिए बाजार चलाने की वजह से बाजार से समाज कल्याण का तत्व गायब हो चुका है। सब कुछ केवल मुनाफा है। लोगों ने पौने दाम पर काम करने के लिए तैयार रहते हैं। केवल आर्थिक आंकड़े बढ़ते हैं। पूंजीपतियों की जेबें भरती है। लोगों का शोषण जारी रहता है। 

यह सब महज इसलिए हो रहा है कि हम सब एक ऐसे आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक मॉडल में जी रहे हैं। जहां पैसे का वजूद बहुत अधिक बढ़ गया है। राजनीति पूरे समाज पर हावी है। और अपने को कारगर बनाने के लिए राजनीति आर्थिक तौर पर मजबूत पूंजीपतियों और मठाधीशों से हमेशा सांठगांठ बनाए रखती है। और इस सांठ-गांठ का असर यह होता है कि सरकारी कंपनियां बिकती हैं। राजकोषीय घाटा नियंत्रित करने के नाम पर छलावा किया जाता है। आम लोगों का जीवन स्तर बद से बदतर होते चला जाता है।

Budget 2021
India GDP
fiscal deficit
India Budget 2021
Budget Explainer
indian economy
Nirmala Sitharaman
privatization

Trending

कोरोना का नया ख़तरा: शहरों से कस्बों-गांवों की तरफ़ भी!
कूड़े का ढेर, सफ़ाई कर्मचारी और विकास का ढोल
हर मौसम व हर हालात में जारी रहेगा आंदोलन : किसान संगठन
कोविड-19: सरकारें छुपा रही हैं कोरोना संक्रमण और मौतों के सही आंकड़े!
बंगाल में रैली, मगर महाराष्ट्र के सीएम से बात नहीं ?
लालू प्रसाद को ज़मानत मिली, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़

Related Stories

मोदी जी, अर्थव्यवस्था के बारे में क्या कोई योजना है?
सुबोध वर्मा
मोदी जी, अर्थव्यवस्था के बारे में क्या कोई योजना है?
16 April 2021
जब देश भर में कोविड-19 की नई लहर चल रही है, कई राज्यों ने रात के कर्फ्यू से लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं (सिर्फ हरिद्वार में कुंभ मेले को छो
नित्या चक्रवर्ती
कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में शुरू होना चाहिये न्यूनतम बुनियादी आय कार्यक्रम
14 April 2021
आज भारत कोरोना की दूसरी लहर से पैदा होने वाले आर्थिक झटके और मानवीय वेदना से निपटने की तैयारी कर रहा है, इसके मद्
सीईएल कर्मचारियों का निजीकरण के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी, सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल!
मुकुंद झा, रवि कौशल
सीईएल कर्मचारियों का निजीकरण के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी, सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल!
12 April 2021
दिल्ली से सटे हुए साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के कर्मचारी 15 मार्च से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी विनिवेश की प्र

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • कोरोना का नया ख़तरा: शहरों से कस्बों-गांवों की तरफ़ भी!
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना का नया ख़तरा: शहरों से कस्बों-गांवों की तरफ़ भी!
    17 Apr 2021
    सब कह रहे हैं, कोरोना की यह 'दूसरी लहर' ज्यादा खौफनाक और मारक है. लेकिन क्यों? वैज्ञानिक कारण के अलावा इसके सामाजिक-शासकीय कारण भी हैं
  • bhasha
    न्यूज़क्लिक टीम
    कूड़े का ढेर, सफ़ाई कर्मचारी और विकास का ढोल
    17 Apr 2021
    ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने न्यूज़क्लिक की टीम के साथ दशकों से कूड़े के ढेर पर जीवन गुजारने को अभिशप्त सफ़ाई कर्मचारियों की चुनाव से अपेक्षा को टटोला, जब किसी ने कुछ न किया तो…
  • कोविड-19: सरकारें छुपा रही हैं कोरोना संक्रमण और मौतों के सही आंकड़े!
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोविड-19: सरकारें छुपा रही हैं कोरोना संक्रमण और मौतों के सही आंकड़े!
    17 Apr 2021
    भोपाल में सरकारी आकड़ों के मुताबिक़ बृहस्पतिवार को कोरोना से 8 मौतें हुईं, जबकि कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक 108 शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। गुजरात उच्च न्ययालय ने भी गुजरात सरकार के कोरोना संक्रमण…
  • बंगाल में रैली, मगर महाराष्ट्र के सीएम से बात नहीं ?
    न्यूज़क्लिक टीम
    बंगाल में रैली, मगर महाराष्ट्र के सीएम से बात नहीं ?
    17 Apr 2021
    चाहे कुछ भी हो जाये प्रधानमंत्री मोदी किसी भी कीमत पर चुनावी रैलियों को संबोधित करना नहीं छोड़ेंगे। आज तो हद ही हो गयी जब ये खबर आई के उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से इसलिए बात नहीं की…
  • बंगाल चुनाव: पांचवां चरण भी हिंसा की ख़बरों की बीच संपन्न, 78 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बंगाल चुनाव: पांचवां चरण भी हिंसा की ख़बरों की बीच संपन्न, 78 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान
    17 Apr 2021
    पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 45 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान कई जगहों से हिंसा की भी ख़बरें आई। दक्षिण 24 परगना के देगंगा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय बलों द्वारा गोलीबारी का भी आरोप लगा जिसे लेकर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें