Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प, 10 व्यक्ति गिरफ़्तार

पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की सामग्री का ख़ुलासा नहीं किया है जिसके कारण 16 जुलाई की रात बलीसाना क़स्बे में झड़प हुई। सूत्रों ने बताया कि यह पोस्ट बॉलीवुड फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में थी।
gujarat
प्रतीकात्मक तस्वीर। iStock Photo

गुजरात के पाटन जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई सांप्रदयिक झड़प में आठ लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की सामग्री का खुलासा नहीं किया है जिसके कारण 16 जुलाई की रात बलीसाना कस्बे में झड़प हुई। सूत्रों ने बताया कि यह पोस्ट बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में थी।

बलीसाना थाने के निरीक्षक जे एस चौधरी ने कहा, ‘‘हमने अब तक दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक पक्ष के आठ व्यक्ति सोमवार को गिरफ्तार किये गये थे, जबकि दूसरे पक्ष के कृष पटेल समेत दो लोग मंगलवार को गिरफ्तार किये गये।’’

चौधरी ने कहा कि 10 आरोपियों के खिलाफ दंगा, हमला और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस जांच के सिलसिले में कुछ गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को बलीसाना के मस्जिद चौक इलाके में ले गई, जहां यह घटना घटी थी। पुलिस की इस कवायद (जिसे अपराध का नाट्यरूपांतरण कहा गया) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित हो रहा है। 

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या के मुताबिक, कस्बे में स्थिति नियंत्रण में है। 

आरिफ शेख की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कृष पटेल और निमेष पटेल ने उन पर और उनके चाचा इलियास शेख पर हमला किया जबकि एक युवक के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उस युवक और इलियास शेख के बीच पहले ही समझौता हो चुका था। 

आरिफ ने आरोप लगाया कि दोनों ने इलियास पर लोहे की छड़ से हमला किया और उन पर पत्थर भी फेंके।

जवाबी शिकायत में, मीतकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक की ओर से अपलोड की गई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आरिफ और इलियास समेत 35 लोगों के समूह ने मस्जिद चौक पर उन पर तथा उनके पांच दोस्तों पर जान से मारने के इरादे से पाइप, तलवार और डंडे से हमला किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest