Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हैती की राजनीतिक शक्तियों ने संक्रमणकालीन सरकार पर समझौता किया

एरियल हेनरी जो पूर्व डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद हैती के अंतरिम राष्ट्रपति बने वे "शांतिपूर्ण शासन" के लिए अपने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए लगभग 20 मुख्य राजनीतिक दलों, मंचों और संगठनों को एक साथ लाने में कामयाब रहे।
हैती की राजनीतिक शक्तियों ने संक्रमणकालीन सरकार पर समझौता किया

11 सितंबर को हैती में मुख्य राजनीतिक शक्तियों ने राष्ट्रपति और विधायी चुनाव के साथ-साथ अगले साल संवैधानिक जनमत संग्रह कराने तक एक ट्रांजिशनल सरकार बनाने के लिए एक समझौता किया। एरियल हेनरी जो पूर्व डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जोवेनेल मोइसे की हत्या के बाद हैती के अंतरिम राष्ट्रपति बने वे "शांतिपूर्ण शासन" के लिए अपने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराने के लिए लगभग 20 मुख्य राजनीतिक दलों, मंचों और संगठनों को एक साथ लाने में कामयाब रहे।

इस समझौते ने आम सहमति वाली सरकार की गठन का रास्ता साफ कर दिया है जिसमें अनंतिम राष्ट्रपति नहीं हैं। हेनरी इस सरकार को एक नई मंत्रिपरिषद के साथ प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करेंगे जिसे इस सप्ताह नियुक्त किया जाएगा। इस समझौते ने एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए राज्य संस्थानों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा नियुक्त 33 सदस्यों की एक संविधान सभा के निर्माण की भी स्थापना को मंजूरी दी है।

विपक्षी शक्तियों ने इस बात को उजागर किया है कि इस वार्ता ने एक नई अनंतिम चुनावी परिषद के गठन, राजनीतिक कैदियों की रिहाई और सुरक्षा की बहाली और आपराधिक गिरोहों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता में प्रवासियों के साथ होने की अनुमति दी।

विपक्षी दल के नेता, अधिवक्ता आंद्रे मिशेल ने कहा, “डेमोक्रेटिक एंड पॉपुलर सेक्टर (एसडीपी) ने इस अंतरिम अवधि के शांतिपूर्ण और सहमति से शासन के लिए राजनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर करने का राजनीतिक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह आसान फैसला नहीं था। लेकिन हम समझ गए कि इस देश को स्थायी बातचीत के आधार पर बनाने का समय आ गया है।”

प्रधानमंत्री हेनरी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया और कहा कि इस समझौते ने सामाजिक सुधारों को प्राप्त करने के लिए कई क्षेत्रों द्वारा उठाई गई लगभग सभी वैध मांगों को शामिल किया। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह समझौता अंतरिम अवधि के दौरान राज्य के मामलों को सद्भाव और अच्छी समझ के साथ संचालित करने की अनुमति देगा जिसे मैं यथासंभव शीघ्र करना चाहता हूं।"

इस समझौता के तहत 2022 के अंत तक चुनाव और जनमत संग्रह की संभावना है और 2023 की शुरुआत में नए अधिकारियों के पदासीन होने की संभावना है।

यह समझौता वास्तव में कई संकटों का शांतिपूर्ण समाधान करता है जो देश डी-फैक्टो प्रेसिडेंट की हत्या, आर्थिक मंदी, COVID-19 महामारी और हाल ही में विनाशकारी भूकंप के बाद से झेल रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest