Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कैसे पता लगाएं वेबसाइट भरोसेमंद है या फ़र्ज़ी?

आप दिनभर अलग-अलग ज़रूरतों के लिए अनेक वेबसाइट पर जाते होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पता लगाएं कि वेबसाइट भरोसेमंद है या नहीं। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जो इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं।
website
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

आजकल, हमें हर रोज किसी न किसी काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही होता है। इसमें साधारण शॉपिंग या ख़बरों से लेकर व्यापार, बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन तक शामिल है। आप दिनभर अलग-अलग जरूरतों के लिए अनेक वेबसाइट पर जाते होंगे। जहां एक तरफ बड़े पैमाने पर ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ी हैं वहीं दूसरी तरफ धोखाधड़ी के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। ये फ़र्ज़ी वेबसाइट आपको ग़लत जानकारी देकर भ्रमित कर सकती हैं या आपको हज़ारों का चूना भी लगा सकती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पता लगाएं कि वेबसाइट भरोसेमंद है या नहीं। यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जो इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं।

डोमेन नेम चेक करें

सबसे पहले आप वेबसाइट के डोमेन नेम को चेक करें। com.co डोमेन नेम वाली वेबसाइट भरोसेमंद नहीं होती हैं। उदाहरण के तौर पर abcnews.com.co एक फ़ेक वेबसाइट है। abcnews.go.com सही वेबसाइट है। कई बार धोखा देने के लिए किसी भरोसेमंद वेबसाइट के नाम को हल्के से फेरबदल के साथ कॉपी करके कोई फ़र्ज़ी वेबसाइट बना ली जाती है। इसलिये डोमेन नेम को बहुत ध्यान से देखें। उदाहरण के तौर पर amazob.net

URL चेक करें

वेबसाइट का URL भी चेक करें। आमतौर पर किसी भी वेबसाइट का यूआरएल https:// से शुरू होता है। इस बात पर खासतौर पर गौर करें कि http के बाद S ज़रूर लगा हो। सिर्फ http://वाली वेबसाइट की सिक्योरिटी बहुत ही कमज़ोर होती है। आपका डेटा सुरक्षित नहीं होता है। आपकी व्यक्तिगत जानकारियां आपके पासवर्ड और कार्ड नंबर और पिन आदि आसानी पता लगाए जा सकते हैं। क्योंकि इन वेबसाइट पर डेटा इंक्रिप्टेड नहीं होता है।

वेबसाइट पर डेटा कि सिक्योरिटी और कुकीज़ चेक करें

इसके लिए आप URL एड्रेस बार में देखें कि https के पास एक बंद ताला बना हुआ है या नहीं। अगर ये ताला खुला हुआ है तो समझ जाइये इस वेबसाइट पर आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित नहीं है। अगर आप इस तरह की वेबसाइट पर विज़िट करते हैं तो आपके पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां चोरी हो सकती हैं और आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।आप इस लॉक पर क्लिक करके अपने डेटा की सुरक्षा, कुकीज़ और वेबसाइट की सत्यता बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वेबसाइट की पारदर्शिता रिपोर्ट चेक करें

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के चलते गूगूल ने एक फीचर बनाया है जिसाक नाम है गूगल सेफ ब्राउज़िंग ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट। जैसे ही आप इसे खोलेंगे तो आपको एक सर्च बार दिखेगा। आपको जिस वेबसाइट के बारे पता करना है उसका यूआरएल यहां पेस्ट करके आप उस वेबसाइट बारे पता लगा सकते है।

वेबसाइट की अन्य जानकारियां देखें

आप वेबसाइट की अन्य जानकारियां भी देखें। देखें कि वेबसाइट कब रजिस्टर्ड की गई, कहां से रजिस्टर्ड की गई, ऑफिस कहां है, संपर्क कैसे कर सकते हैं आदि। इसके लिए आप whois वेबसाइट पर जाएं। सर्च बार में वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करें और सर्च करें। आपके सामने वेबसाइट की तमाम जानकारियां खुल जाएंगी।

वेबसाइट का about us पेज चेक करें

इस पेज पर आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल सकती हैं। वेबसाइट किस बारे में है, इसका उद्देश्य क्या है, कौन-कौन व्यक्ति इससे जुड़े हैं, कौन पदाधिकारी है, दफ्तर कहां है, कैसे संपर्क कर सकते हैं आदि जानकारियां इस पेज पर मिलेंगी। अगर वेबसाइट पर ये सब जानकारी नहीं है तो वेबसाइट भरोसेमंद नहीं है।

भाषा और व्याकरण की जांच करें

वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री की भाषा, वाक्य संरचना और व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की जांच करें। अगर वेबसाइट की सामग्री में भाषा अटपटी है और व्याकरण की खूब गलतियां हैं तो समझ जाएं कि वेबसाइट में परिपक्वता नहीं है। वेबसाइट भरोसेमंद नहीं है।

कहीं ये कोई पैरोडी वेबसाइट तो नहीं है?

किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले या उसे आगे बढ़ाने से पहले ये निश्चित कर लें कि जिस वेबसाइट से आप सेवा या जानकारी ले रहे हैं वो कोई पैरोडी वेबसाइट तो नहीं है। इस तरह की वेबसाइट को सिर्फ मौज-मजे तक ही सीमित करके देखें, सामग्री को तथ्यों की तरह देखने की भूल ना करें।

ऊपर आपको कुछ टिप्स दिये गये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप किसी वेबसाइट बारे जान सकते हैं कि वो भरोसेमंद है या नहीं। ऑनलाइन स्पेस का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक और ज़िम्मेदारी से करें।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं।)

इसे भी पढ़ें: लाइन सेवाओं में धोखाधड़ी से कैसे बचें?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest