Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

2020 में 26121 वेबसाइट हैक की गयी : सरकार

'भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) को मिली सूचना के अनुसार 2018, 2019 और 2020 के दौरान क्रमश: 17560, 24768 और 26121 भारतीय वेबसाइट हैक की गयीं।'
2020 में 26121 वेबसाइट हैक की गयी : सरकार

नयी दिल्ली:सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा गया कि 2020 के दौरान 26100 से अधिक भारतीय वेबसाइट हैक की गयीं जबकि इससे पिछले साल 24,678 वेबसाइट हैक की गयी थीं।

संचार एवं आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) को मिली सूचना के अनुसार 2018, 2019 और 2020 के दौरान क्रमश: 17560, 24768 और 26121 भारतीय वेबसाइट हैक की गयीं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय साइबर जगत में समय समय पर साइबर हमलों के प्रयास किए जाते रहे हैं।’’

धोत्रे ने ध्यान दिलाया कि सीईआरटी-इन देश के बाहर के विभिन्न सिस्टम की संलिप्तता वाली घटनाओं के समाधान के मकसद से विदेशों में इसकी समकक्ष एजेंसियों के साथ तालमेल कर प्रतिक्रिया उपाय तैयार करता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest