Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अब निशाने पर अनुराग और तापसी?, विपक्ष ने कहा- असहमति की आवाज़ दबाने की कोशिश

आज मुंबई और पुणे में फ़िल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और अन्य के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर पूछताछ की है। ये दोनों सेलिब्रिटी सरकार के ख़िलाफ़ खुलकर अपनी बात रखते रहे हैं।
Bj

मुंबई/नयी दिल्ली आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप समेत कुछ फिल्मकारों से संबंधित परिसरोंरिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशिष सरकार और अभिनेत्री तापसी पन्नू के परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स कश्यप ने शुरू किया थाजिसे अब बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई तथा पुणे में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए। सेलिब्रिटी ऐंड टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं।

छापेमारी की कार्रवाई फैंटम फिल्म्स और इसके प्रमोटर रहे कश्यपनिर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवानेनिर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई। फैंटम फिल्म्स को 2018 में बंद कर दिया गया था।

सूत्रों के नाम पर दावा किया जा रहा है कि इन संस्थानों के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।

फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में हुई थी और इसके बैनर तले लुटेराक्वीनअग्लीएनएच-10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ।

बाद में कश्यप ने नई प्रोडक्शन कंपनी गुड बैड फिल्म्स’ शुरू की जबकि मोटवाने ने आंदोलन फिल्म्स शुरू की।

मैंटेना क्वान के को-प्रमोटर थेउनके खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग का छापा कश्यपपन्नू की आवाज दबाने की कोशिश : एनसीपी

मुंबईतीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को कहा कि फिल्मकार अनुराग कश्यप और अदाकारा तापसी पन्नू के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबाने का प्रयास है।

मंत्री ने दक्षिण मुंबई में विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार के खिलाफ रुख अपनाने वालों और शासन की नीतियों के विरूद्ध बोलने वालों के खिलाफ ईडीसीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अनुराग कश्यप और पन्नू के परिसरों पर छापेमारी की गयी। दोनों नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest