Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माकपा और भाकपा का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल 6-8 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा

दोनों दलों ने मणिपुर जाने वाली पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की।
CPI
Photo : PTI

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल छह जुलाई से आठ जुलाई तक हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगा।

दोनों दलों ने मणिपुर जाने वाली पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें माकपा के राज्यसभा सदस्य विकास रंजन भट्टाचार्य और जॉन ब्रिटास और भाकपा सांसद विनय विश्वम, संदोष कुमार पी और के. सुब्बा रयान शामिल हैं।

वामपंथी पार्टियों ने कहा, ‘‘यह प्रतिनिधिमंडल इम्फाल और चुराचांदपुर में सभी समुदायों के लोगों से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल सात जुलाई को शाम पांच बजे राज्यपाल से मिलेगा और आठ जुलाई को मीडिया के साथ अपने अनुभव को साझा करेगा।’’

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच झड़पों में 120 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पहली बार हिंसा तीन मई को तब भड़की जब मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest