Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कानपुर: लड़कियों के सरकारी शेल्टर होम मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

कानपुर सरकारी बालिका गृह मामले में एनएचआरसी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव को नोटिस जारी करने के बाद जहां योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है, तो वहीं विपक्ष और महिलावादी संगठन प्रशासन पर लगातार घोर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। इस मामले की जांच अब हाईकोर्ट की निगरानी में कराने की मांग भी उठ रही है।
लड़कियों के सरकारी शेल्टर होम

कानपुर शेल्टर होम का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 57 लड़कियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन और प्रबंधन पर घोर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है तो वहीं अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी एक्शन मोड में नज़र आ रही है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर मंगलवार, 23 जून को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी पूरे घटनाक्रम की जांच करने लिए कानपुर पहुंची। उन्होंने राजकीय जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले का संज्ञान लिया।

जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा

मीडिया से बातचीत में डॉ सुचिता ने बताया, ‘जो चूक हुई है उसकी जांच के लिए मुझे भेजा गया है। अगर इन बच्चियों को पहले ही कहीं क्वारंटीन कर लिया जाता तो ठीक था। लेकिन अब इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति, उपचार और परामर्श को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

Capture1.JPG

‘जनसेवक पीड़ित लड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहे’

आयोग ने एक बयान जारी कर कहा, ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई उन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सरकार द्वारा संचालित एक बाल आश्रयगृह में 57 नाबालिग लड़कियों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बारे में बताया गया है।’

आयोग ने पाया, ‘यदि मीडिया रिपोर्ट में आए तथ्य सत्य हैं तो प्रथमदृष्टया यह विश्वास करने लायक है कि जनसेवक पीड़ित लड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहे हैं और साफ तौर पर राज्य के संरक्षण में उनके जीवन, स्वतंत्रता और सम्मान के अधिकार की रक्षा में लापरवाही बरती गई है।’

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी बालिका गृह में रहने वाली 57 लड़कियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जांच के दौरान सात लड़कियाँ गर्भवती भी पाई गईं जबकि एक एचआईवी संक्रमित बताई जा रही है। रविवार, 21 जून को इस घटना के सामने आने के बाद एक ओर प्रशासन जहां विपक्ष पर अनावश्यक तूल देने की बात कर रहा है तो वहीं महिलावादी संगठन और विपक्ष लगातार बालगृहों में गड़बड़ी की बातों को लेकर सरकार से सवाल कर रहा है।

आखिर पहले क्यों नहीं किया गया संवासिनियों को क्वारंटीन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली ने इस मामले पर न्यूज़क्लिक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “जहां 50 लड़कियों के रहने की जगह है वहां लगभग 200 लड़कियों को रखा जा रहा था। इस आश्रय गृह में केवल 9 टॉयलेट हैं, ऐसे में संक्रमण फैसने का खतरा सबसे ज्यादा है। बावजूद इसके प्रशासन ने 15 जून को पहला मामला सामने आने के बाद कोई कदम नहीं उठाया। 17 जून को कई और लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन शेल्टर को सील और सैनिटाइज करने की बजाय लड़कियों को वहीं पर रखा गया। जब 57 लड़कियों के एक साथ संक्रमित होने की खबर सामने आई तब ये शेल्टर होम सील हुआ है और लड़कियों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। ये लापरवाही नहीं अपराध है।”

सुभाषिनी अली ने शेल्टर होम की कई और खांमियों को उजागर करते हुए बताया कि इस आश्रय गृह में कई मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़कियां अपने बच्चों के साथ रहती हैं। ऐसे में उन बच्चों का ध्यान दूसरी कम उम्र की नाबालिग लड़कियां रखती हैं। क्वारंटीन सेंटर में भी इन लड़कियों के यही हालात हैं।

बाल गृह में क्षमता से अधिक बालिकाएं क्यों हैं?

बाल गृह में क्षमता से अधिक बालिकाएं रखने पर सवाल उठाते यूपी बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता जूही सिंह ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग और संबंधित मंत्रालय की जिम्मेदारी है कि पॉक्सो कोर्ट और संरक्षण गृह हर जिले में होने चाहिये। साथ ही पॉक्सो केस की सुनवाई निर्धारित समय सीमा में होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि इस व्यवस्था के लिए केंद्र ने पर्याप्त बजट का प्रावधान किया है जिसका इस्तेमाल होना चाहिए।

प्रशासन क्या कह रहा है?

शेल्टर होम में कुल सात लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामले पर कानपुर प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि इन सभी लड़कियों को शेल्टर होम कब और कहां से लाया गया है।

प्रशासन के मुताबिक, सातों प्रेगनेंट लड़कियों में से सबसे पहली लड़की को कानपुर शेल्टर होम 30 नवंबर, 2019 के दिन लाया गया था। इस लड़की के केस में चार्जशीट कोर्ट में फाइल हो चुकी है।

दूसरी लड़की 3 दिसंबर, 2019 के दिन आगरा से कानपुर शेल्टर होम में आई थी। वह पॉक्सो एक्ट के तहत हुए एक अपराध से पीड़ित थी। इसके केस में भी कोर्ट में चार्जशीट जमा हो गई है। ये लड़की कोरोना पॉजिटिव भी है।

तीसरी और चौथी लड़कियां एटा से कानपुर शेल्टर होम लाई गई थीं। एक इस साल 23 जनवरी को तो दूसरी 23 फरवरी को आईं थी। दोनों प्रेगनेंट हैं, जबकि एक कोरोना पॉज़िटिव भी है। दोनों के मामलों में चार्जशीट कोर्ट में फाइल हो चुकी है।

पांचवी लड़की 19 दिसंबर, 2019 के दिन कन्नौज से कानपुर शेल्टर होम लाई गई थी। यौन पीड़ित है, जिसकी अब कोरोना रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है। इस केस में मामला अभी भी कोर्ट में पेंडिंग है।

छठी लड़की को इस साल 16 फरवरी के दिन फिरोजाबाद से कानपुर शेल्टर होम लाया गया था। ये भी कोरोना पॉज़िटिव है। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की अपहरण का शिकार हुई थी। इस केस में भी चार्जशीट फाइल हो गई है।

सातवीं लड़की 9 जून के दिन एक लड़की शेल्टर होम आई थी। इसके केस में मामला अभी कोर्ट में पेंडिंग है।

प्रशासन ने केवल दो लड़कियां कितने महीने की गर्भवती हैं, इसकी जानकारी दी है।

कोरोना संक्रमण के मामले पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार का कहना है, ‘पिछले हफ्ते जब एक लड़की में कोरोना के लक्षण दिखे तो उसका टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव आते ही कई और लड़कियों के टेस्ट कराए गए। पहले गुरुवार को 33 लड़कियों के पॉजिटिव आए फिर रविवार को ये संख्या बढ़कर 57 हो गई जिसके बाद सबको क्वारेंटाइन करके पूरा बालिका गृह ही सील कर दिया गया।’

अजित सिंह के मुताबिक कानपुर के इस बालिका गृह में कानपुर मंडल के अलावा आगरा, अलीगढ़ और चित्रकूट मंडल में चल रहे पॉक्सो एक्ट के मामलों से जुड़ी लड़कियों को भी रखा जा रहा है।

विपक्ष क्या कह रहा है?

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कानपुर सरकारी शेल्टर होम मामले में यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के मामले में सरकार उदासीन, लापरवाह और गैर जिम्मेदार है।

mayawati.PNG

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'कानपुर राजकीय संरक्षण गृह में काफी बहन-बेटियों के कोरोना संक्रमित होने और कुछ के गर्भवती होने की खबर से सनसनी और चिन्ता की लहर दौड़ना स्वाभाविक ही है। यह फिर साबित करता है कि यूपी में महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा के मामले में सरकार उदासीन, लापरवाह और गैर-जिम्मेदार बनी हुई है।'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर चुके हैं। मंगलवार, 23 जून को कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले और पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही वृद्धि को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी किया।

इसके अलावा कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू और राज बब्बर ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना, दो बच्चियां गर्भवती और एक को एड्स पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला सबके सामने हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया में ऐसा ही मामला आ चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति से साफ है कि सरकार ने सबक नहीं लिया। ‘किसी को बक्शा नहीं जाएगा’ जैसे जुमले बोल देने से व्यवस्था नहीं बदलती मुख्यमंत्री जी। देवरिया से कानपुर तक की घटनाओं में क्या बदला?’

राज बब्बर ने कहा, ‘सरकारी निगरानी में पल रही इन बच्चियों का ये ख़्याल रखा गया? सभी 57 बच्चियां संक्रमित। लेकिन कोरोना ने शोषण का जो भेद खोला वो असहनीय है। ऐसे अन्याय बिना रसूखदारों की संलिप्तता के संभव नहीं। कानपुर के संरक्षण गृह मामले में सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को संज्ञान लेना चाहिए।’

हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग

गौरतलब है कि प्रशासन और प्रबंधन पर कथित लापरवाही का ये मुद्दा अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर फारुख खान ने इस बाबत हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक चिट्ठी भेजी है। उन्होंने इस चिट्ठी के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चीफ जस्टिस को लिखी गई चिट्ठी में लड़कियों के साथ हुए अन्याय को जुवेनाइल जस्टिस के विपरीत बताया है। इसके साथ ही, सरकार की देखरेख में चलाए जा रहे शेल्टर होम की व्यवस्थाओं पर भी पत्र में गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

डॉक्टर फारुख ने हाईकोर्ट से इस चिट्ठी को पीआईएल के तौर पर लेते हुए सरकार और कानपुर प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाने की अपील की है। साथ हाईकोर्ट से इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर पूरे मामले की मॉनिटरिंग किए जाने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़े : कानपुर: सरकारी शेल्टर होम में 7 गर्भवती बालिकाओं का मामला क्यों तूल पकड़ रहा है?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest