Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कर्नाटक: आर्थिक तंगी और ऋणदाताओं के उत्पीड़न से परेशान एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या की

भाषा |
पुलिस ने रविवार शाम को अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मृतक दंपती गरीब शाब (46) तथा उसकी पत्नी सुमैया (33) सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया।
suicide
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : iStock

कर्नाटक के तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर इलाके में आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आर्थिक समस्याओं और ऋणदाताओं के उत्पीड़न को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।

पुलिस ने रविवार शाम को अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मृतक दंपती गरीब शाब (46) तथा उसकी पत्नी सुमैया (33) सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने का एक मामला दर्ज किया।

पुलिस ने मृतक बच्चों की पहचान हजीरा (14), मो. सुभान (11) तथा मो. मुनीर (9) के रूप में की है, जबकि आरोपियों में मृतक दंपती के अलावा कलंदर, उसकी बेटी सानिया, बेटा शाहबाज, पड़ोसी शबाना और उसकी बेटी शामिल हैं।

पुलिस को गरीब शाब द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी मिला है, जिसमें उन्होंने राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर और पुलिस अधिकारियों से उन लोगों को दंडित करने का अनुरोध किया है, जिसने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

शाब ने वीडियो में कहा है कि वह तुमकुरु के शिरा तालुक के लक्केनहल्ली गांव का रहने वाला है तथा अपनी आजीविका के लिए 'कबाब' बेचता था।

शाब बेहद गरीबी में जी रहा था और उसने कलंदर समेत कई लोगों से पैसे उधार लिये थे। ऋणदाता कथित तौर पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करते थे।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परमेश्वर ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह मामले की पूरी जांच कराएंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest