Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजनीति के भंवर में किताबों का महाकुंभ

मेले में इस बार हमारे पड़ोसी देश-पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान का कोई प्रकाशक नहीं आ रहा है। दरअसल, उन्हें इस बार विश्व पुस्तक मेले में आमंत्रित ही नहीं किया गया है।
book fair

किताबों का महाकुंभ यानी विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair 2020) शनिवार से शुरू हो जाएगा। 4-12 जनवरी तक चलने वाले 28वें नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर (NDWBF) का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ करेंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और आईटीपीओ द्वारा आयोजित मेले की थीम इस बार ‘‘लेखकों के लेखक महात्मा गांधी’’ रखी गई है, जो खासतौर से महात्मा गांधी के जीवन और लेखन पर केंद्रित है।

महात्मा गांधी एक सफल लेखक, संपादक और प्रकाशक थे। उन्होंने गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखा। उनके लेखन ने न केवल अहिंसा और शांति के उनके दर्शन को प्रतिबिंबित किया, बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य को भी एक अंतर्दृष्टि दी। इस वर्ष थीम के मुताबिक पुस्तक प्रेमियों को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि,  “एक बड़े राजनीतिक शख्सियत होते हुए भी कैसे महात्मा गांधी ने लेखकों को पीढ़ियों तक प्रभावित व प्रेरित किया और कैसे बाद के लेखकों ने उनकी प्रेरणा को अपने लेखन में शब्दों के माध्यम से प्रकट किया।”

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। मेले में विशेष रूप से तैयार किए गए मंडप में गांधी द्वारा और गांधी पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखी गईं 500 पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
लेकिन गांधी थीम पर आयोजित होने वाला यह पुस्तक मेला उनके विचार,दर्शन और लेखन की जरा भी परवाह नहीं कर रहा है।
Press Conf_0758.jpg
गांधी जी अपने पड़ोसियों से शांति और सहयोगात्मक संबंध रखने की बात करते थे। थीम के विपरीत मेले में इस बार हमारे पड़ोसी देश-पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान का कोई प्रकाशक नहीं आ रहा है। दरअसल, उन्हें इस बार विश्व पुस्तक मेले में आमंत्रित ही नहीं किया गया।

मेले के आयोजक संस्थान नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो.गोविंद प्रसाद शर्मा बिना किसी लाग-लपेट के कहते हैं, “आप सब लोग जानते हैं बहुत चीजें राजनीति के कारण नहीं हो पाती हैं।पाकिस्तान को इस बार राजनीतिक कारणों से नहीं आमंत्रित किया गया।”

पड़ोसी देशों को आमंत्रित न करने के सवाल पर वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी कहते हैं कि, “ एनबीटी ने तीन पड़ोसी राष्ट्रों को विश्व पुस्तक मेले में न बुलाकर भारत सरकार के मुस्लिम विरोधी नीति की ही पुष्टि की है। ज्ञान के क्षेत्र में धर्म-मजहब और राजनीति को घसीटने से फांसीवादी प्रवृत्तियों को ही बढ़ावा मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि देश का वर्तमान सत्ता प्रतिष्ठान साफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर तेजी से चल पड़ा है। अफगानिस्तान जो पिछले कई वर्षों से अशांत है,उसे न बुलाकर दिल्ली ने एक बड़ा राजनीति-कूटनीतिक भूल की है। इसी तरह बाग्लादेश 1972 से भारत का दोस्त रहा है। उसके प्रति भी इस तरह का रवैया नामंजूर है।”

सीधे-सीधे कहा जा सकता है कि विश्व पुस्तक मेले पर नागरिकता संशोधन कानून का असर है। सरकार के निर्देश पर तीन पड़ोसी देशों को नहीं बुलाया गया। पिछले पुस्तक मेले में पड़ोसी चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल समेत करीब 20 देशों के प्रकाशकों ने हिस्सा लिया था। पुस्तक मेला आयोजकों ने सिर्फ तीन पड़ोसी देशों का ही बॉयकाट नहीं किया है बल्कि इस बार पुस्तक मेले में कोई ‘अतिथि देश’ भी नहीं है।

पिछली बार बुक फेयर में शारजाह 'अतिथि देश' के तौर पर शिरकत किया था। इस बार ‘अतिथि देश’  नहीं चुनने के सवाल पर एनबीटी का डायरेक्टर नीरा जैन कहती हैं,  “ प्रगति मैदान में निर्माण के चलते इस बार निर्णय किया गया कि किसी देश के स्पेशल तौर पर नहीं बुलाया जाएगा। जब परिसर में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और प्रर्याप्त जगह उपलब्ध होगा तब अतिथि देश को बुलाया जाएगा।”

ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रगति मैदान में हर चीज के लिए स्पेस उपलब्ध है तो सिर्फ अतिथि देश के लिए ही जगह की कमी क्यों है? संभावना है कि राजनीतिक दबाव के चलते एनबीटी ने अतिथि देश को आमंत्रित करने से मना कर दिया।

प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि, “इस वर्ष लगभग छह सौ से अधिक प्रकाशक विभिन्न भाषाओं में अपनी पुस्तकें तेरह सौ से अधिक स्टॉलों पर प्रदर्शित करेंगे। ये पुस्तकें विभिन्न भाषाओं जैसे बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, मैथिली, मलयालम, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होंगी।”

पुस्तक मेला जनता के लिए प्रत्येक दिन 11 बजे से रात्रि आठ बजे तक खुला रहेगा। इस अवसर पर भारतीय व्यापार संवर्धन संस्थान के अधिशाषी निदेशक, राजेश अग्रवाल ने बताया कि मेले को आगंतुकों के लिए सुलभ बनाने हेतु आईटीपीओ ने विशेष प्रबंध किए हैं। स्कूल यूनिफॉर्म में आने वाले स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। लेकिन स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने के बावजूद अन्य टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है।

पिछली बार जहां टिकट का मूल्य बच्चों के लिए दस रुपये व वयस्कों के लिए बीस रुपये रखा गया था वहीं, इस बार बच्चों का 20 और वयस्कों के लिए 30 का टिकट रखा गया है। एनबीटी की निदेशक नीरा जैन ने बताया की मेले में 600 से अधिक प्रकाशक होंगे तथा 1300 से अधिक स्टाल होंगे जो की 23 हज़ार वर्ग मीटर पर फैला हुआ है। मेले में 20 से अधिक विदेशी प्रतिभागी भी होंगे। एनबीटी द्वारा युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘नवलेखन प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है।
 
कहा जाता है कि ‘बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर जाता है।’ लेकिन बेहतर किताबों तक पहुंचने के रास्ते में राजनीति जब-तब रोड़ा बन कर खड़ी हो जाती है। किताबों और प्रकाशकों पर राजनीतिक बंदिश किसी भी सभ्य समाज और लोकतंत्र के लिए सही नहीं कहा जा सकता है।  

(प्रदीप सिंह स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest