Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मैक्सिको के युकाटन प्रांत ने समलैंगिक विवाह को वैध किया

जून में सिनालोआ और बाजा कैलिफ़ोर्निया के बाद युकाटन तीसरा राज्य बन गया है जिसने इस साल समलैंगिक विवाह को ग़ैर-अपराधी घोषित कर दिया और साथ ही मैक्सिको में भिन्न लिंग के लोगों के अधिकारों को मान्यता देने वाला बाइसवां राज्य बन गया।
मैक्सिको के युकाटन प्रांत ने समलैंगिक विवाह को वैध किया

25 अगस्त को मैक्सिको के युकाटन प्रांत की कांग्रेस ने इसके पक्ष में 20 वोट और विपक्ष में 5 वोट डाल कर राज्य के संविधान में सुधारों को मंजूरी दी जो समलैंगिक लोगों के विवाह को वैध बनाता है। विवाह को एक पुरुष और महिला के बीच विवाह प्रक्रिया स्थापित करने वाले राज्य के संविधान के अनुच्छेद 94 में संशोधन के साथ अब ये दो लोगों के बीच विवाह के रूप में फिर से परिभाषित करेगा।

यह तीसरी बार था जब इस कांग्रेस में समान विवाह विधेयक को वोट के लिए पेश किया गया था। आखिरी बार दो साल पहले पेश किया गया था। 19 जुलाई 2019 को विधायी सदस्यों ने गुप्त मतदान के जरिए इसे खारिज कर दिया था जिससे एलजीबीटीक्यू प्लस समूह में असंतोष पैदा हो गया था और वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑफ द नेशन (एसजेसीएन) में ले गए थे। पिछले हफ्ते 19 अगस्त को एसजेसीएन ने फैसला सुनाया कि मतदान असंवैधानिक था क्योंकि यह गुप्त रूप से किया गया था और इसने अपने प्रतिनिधियों के वोट जानने के लिए नागरिकों के सूचना के अधिकार का उल्लंघन किया और राज्य कांग्रेस को इस प्रक्रिया को दोहराने का आदेश दिया।

एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के सदस्य जो सुबह से ही कांग्रेस के बाहर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने इस प्रस्ताव का स्वागत किया। उन्होंने मोनूमेंट टू द होमलैंड के पास जश्न मनाया।

इस निर्णय के साथ जून में सिनालोआ और बाजा कैलिफ़ोर्निया के बाद युकाटन तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस साल समलैंगिक विवाह को वैध बना दिया और मैक्सिको में लैंगिक रुप से असमान लोगों के अधिकारों को मान्यता देने वाला बाइसवां राज्य बन गया।

इस साल के अंत तक डुरंगो, सोनोरा, तमाउलिपस और वेराक्रूज़ प्रांतों में भी समान विवाह कानून को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सत्तारूढ़ नेशनल रीजेनेरेशन मूवमेंट (मोरेना) पार्टी के विधायकों ने एडोमेक्स, क्वेरेटारो और टबैस्को प्रांतों में उस समय इस बिल को पेश करने का संकल्प लिया है जब नए स्थानीय कांग्रेस की शुरुआत होती है।

मैक्सिको में समान विवाह विधिसम्मत हैं। नवंबर 2015 में एसजेसीएन ने राज्य नागरिक संहिताओं को असंवैधानिक घोषित किया जो समान-विवाह को रोकते हैं, हालांकि, लगभग एक तिहाई राज्यों ने अपने कानून में सुधार का विरोध किया है। उन राज्यों में इस अधिकार को प्राप्त करने के लिए जोड़ों को कानूनी सुरक्षा के लिए आवेदन करना पड़ता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest