मोदी सरकार ने नहीं किया कोई वादा पूरा, किसानों से भी किए झूठे वादे: सोमपाल शास्त्री
NDA की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में किसान राज्यमंत्री रहे सोमपाल शास्त्री ने मौजूदा NDA सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी को किसानों के सवाल पर खुलकर घेरा, उनकी नीतियों को 'किसान विरोधी' बताते हुए कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति में किसानों का हित नही है । उन्होंने सोमवार, 22 जुलाई को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किसान आंदोलन 2.0 की 'MSP लीगल गारंटी क़ानून' के लिए किसान मज़दूर राष्ट्रीय सम्मेलन में विस्तार से अपना वक्तव्य रखा और कहा कि किसानों को MSP मिल सकती है अगर सरकार वास्तव में देना चाहे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा वादा करने का भी आरोप लगाया। सुनिए अपने पूरे वक्तव्य में उन्होंने क्या कहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।