NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मॉनसून सत्र: असल मुद्दों से भटकाने में सरकार फिर कामयाब!
लोकसभा और राज्यसभा में सवाल कौन करता है? ज़ाहिर है सांसद लेकिन ज्यादातर बाहर निकाल दिए गए हैं। यानी सरकार के पास जनता से जुड़े मुद्दों का जवाब नहीं है।
रवि शंकर दुबे
29 Jul 2022
parliament

देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में रहने वाले 130 करोड़ से ज्यादा हिंदुस्तानी अपना-अपना नेता इसलिए नहीं चुनते कि वो पांच सालों तक बैठकर सिर्फ सत्ता की मलाई खाए, बल्कि इसलिए चुनते हैं, ताकि वो सदन में जाए और सरकार के सामने अपने क्षेत्र की परेशानियों के बारे में बात करे, उसका हल निकाले।

शायद यही कारण है कि इस देश ने इस सदन(लोकसभा और राज्यसभा) को लोकतंत्र के मंदिर की भी संज्ञा दी है, क्योंकि यहां जनता-जनार्दन के सुख-दुख की बात होती है। लेकिन दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र भूलकर तानाशाही के नशे में मग्न सरकार जनता के वोटों के मूल्य को धूल के बराबर समझ रही है, और उन्हें बेवजह के हंगामे से गुमनामी के किसी रेगिस्तान में दफन करती चली जा रही है।

देश की मौजूदा सरकार अच्छे से जानती है  कि उसकी नीतियों के कारण देश की जो हालत हुई है, उसका जवाब दे पाना सदन में इतना आसान नहीं होगा। फिर चाहे महंगाई का मुद्दा हो, बेरोज़गारी हो, अग्निपथ स्कीम के ज़रिए देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लगातार बिखरता ढांचा हो, देश में बढ़ रही भुखमरी हो, देश की गिरती अर्थव्यवस्था हो, डॉलर के सामने टूटता रुपया हो या और भी बहुत सी वजह।  जवाब से बचने का सबसे बढ़िया ज़रिया यही है कि सांसदों को निलंबित कर दिया जाए।

आपको बता दें कि सदन शुरु हुए 8 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और इतने ही दिनों में दोनों सदनों के 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। जिसमें चार लोकसभा सांसद पहले ही निलंबित कर दिए गए थे, और बाद में बाद में थोड़े-थोड़े कर 23 सांसद राज्यसभा से भी निलंबित कर दिए गए।

हालांकि सभी निलंबित सासंद संसद परिसर में ही बनी गांधी प्रतिमा के पास डटे हुए हैं और रात भी वहीं गुज़ारते हैं, ताकि उनका दिन-रात वाला विरोध दर्ज किया जा सके।

आपको बता दें कि सदन शुरु होने के बाद राज्यसभा में जब विपक्षी सांसद महंगाई को लेकर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे, तब तब उप सभापति हरिवंश ने सभी पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन सांसदों के नहीं मानने पर उप सभापति ने टीएमसी के सात, डीएमके के छह, टीआरएस के तीन, सीपीएम के दो और सीपीआई के एक सांसद समेत 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। बाद में और चार सांसद निलंबित किए गए।

इससे पहले लोकसभा के चार विपक्षी सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मिलजुल कर संसद का कामकाज चलने देने पर सहमति बनी थी, लेकिन विपक्ष ही हंगामा कर चर्चा से बचा रहा है।

जबकि महंगाई पर चर्चा को लेकर पीयूष गोयल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना होना का हवाला दिया था।

आपको बता दें कि मॉनसून के इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा के भीतर हल्ला होने का कारण बेहद राजनीतिक भी है। दरअसल सत्र शुरु होने से पहले ही केंद्र सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि सदन में कोई धरना प्रदर्शन, नारेबाज़ी या तख्तियां लेकर हंगामा नहीं होगा। साथ ही सरकार की ओर से दिशा-निर्देश की एक पुस्तिका भी जारी की गई थी जिसमें कुछ असंसदीय शब्दों को शामिल किया गया था। इसमें भ्रष्टाचार, तानाशाही, जुमलेबाज़ जैसे शब्द शामिल थे। हालांकि अपनी सरकार रहते हुए कांग्रेस भी ऐसे शब्दों पर रोक लगा चुकी है लेकिन अनुरोध के तौर पर जबकि मोदी सरकार ने इसपर कड़ा रुख अख्तियार किया है। यही कारण है कि विपक्ष ख़ुद को किसी भी तरह से कमज़ोर दिखाना नहीं चाहता है। और दूसरी चीज़ ये कि भाजपा के पिछले आठ सालों के काम को देखें तो विपक्ष ने झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जुमलेबाज़ और भ्रष्टाचारी जैसे शब्दों से घेरा है। जिसे सरकार असंसदीय घोषित कर दिया।

यानी कुल मिलाकर जहां सरकार अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर विपक्षियों के हाथ-पैर के साथ मुंह को भी बांधने का प्लान बना रही है, तो विपक्ष है कि उन्हीं बंधे हुए हाथ पैरों को खोलने और दबे हुए मुंह से बोलने के लिए छटपटा रहा है ताकि सरकार के भीतर उसकी छवि कमज़ोर न पड़े। यही बात शायद सरकार को पसंद नहीं आ रही है।

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस मॉनसून सत्र में विपक्ष ने जिस तरह से हो हल्ला किया है, सरकार बैकफुट पर ज़रूर दिखी है। क्योंकि जनता के मुद्दों को लेकर एक भी दिन चर्चा नहीं हुई। यही कारण है कि जब कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के मुंह से राष्ट्रपति के लिए तथाकथित ग़लत शब्द निकले, तो भाजपा ने इस मौके को गंवाया नहीं और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से बिना किसी शर्त माफी मांगने की मांग कर दी।

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर पूरी भाजपा एकमुश्त हो गई और संसद से सड़क तक माफी मांगवाने के लिए सोनिया गांधी को चेतावनी देने लगी। इसमें हैरान करने वाली बात ये कि जो निर्मला सीतारमण महंगाई पर चर्चा करने के लिए बीमार थीं, वो सोनिया गांधी के ख़िलाफ नारेबाज़ी करने के वक्त सदन में पहुंच गई। जिसका मतलब साफ है कि सरकार जवाब देने से बच रही है।

इन सब के अलावा संसद के दो दिन तो सोनिया गांधी से ईडी में पूछताछ के कारण चले गए। एक ओर ईडी, नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही थी, तो दूसरी तरफ राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज सड़कों पर डटे हुए थे। विजय चौक घेर लिया गया, संसद तक मार्च करने की कोशिश की गई और लोकसभा-राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों ने बदले की राजनीतिक जैसे नारे लगाए।

अगर इस मानसून सत्र में हो रहे निलंबन और स्थगन की कार्यवाही को व्यापक रूप में देखें तो यह दिखता है कि भाजपा ने ऐसा तानाशाही रवैया अपनाया है संसदीय कार्यवाही अपना अर्थ खोते जा रही है। सरकार जो बिल पारित कराना चाहती है वो करा रही है, क्योंकि चर्चा का अभी तक माहौल बनने ही नहीं दिया गया है। जब बिल पारित कराने से पहले चर्चा ही न हो तो संसद के सत्र का अर्थ क्या रह जाता है। आपको बता दें कि इस मॉनसून सत्र में कुल 32 बिल पेश किए जाने हैं, जिसमें कुछ सरकार पास करा चुकी है और बचे हुए करा लेगी, जबकि विपक्ष सिर्फ चिल्लाता रह जाएगा।

हालांकि संसद को सुचारू और शांति से चलाने के लिए बकायदा बिजनेस एडवाइज़री कमेटी है, जो हर सोमवार बैठक करती है। ताकि पक्ष और विपक्ष आपस में तय कर सकें कि इन-इन मुद्दों पर शांति से चर्चा होगी, इसके बावजूद अगर चर्चा नहीं हो पार रही है, तो दोष किसका होगा? अकूत बहुमत लेकर बैठी भाजपा का या विपक्ष के जायज विरोध का?

monsoon session
Monsoon Session of Parliament
Narendra modi
Modi government
opposition parties
lok sabha
Rajya Sabha
BJP

Related Stories

सोनभद्र में हजारों करोड़ का अवैध कोयला भंडार मिला, फिर भी योगी सरकार खरीद रही महंगा विदेशी कोयला!

प्रधानमंत्री का ‘काला जादू’ बयान: 21वीं सदी का सबसे बड़ा ज्ञान!

नीतीश कुमार ज़ुबानी जंग से कुछ हासिल नहीं कर पाते,  इसलिए भाजपा से अलग होना तय था

बिजली संशोधन बिल 2022 अगर क़ानून में तबदील हो गया तो क्या होगा?

हरियाणा: तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, लोग बोले- राशन के पैसे नहीं तो कहां से खरीदें झंडा?

धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

प्रधानमंत्री ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पद की गरिमा न घटाएं : राहुल

बिहार के बाद क्या?

'सख़्त क़ानून का विरोधियों के ख़िलाफ़ चुनिंदा रूप से इस्तेमाल सिर्फ़ निरंकुशता है' : संजय हेगड़े

क्या देश को फिर रास्ता दिखा रहा बिहार?


बाकी खबरें

  • भाषा
    उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से संबंधित प्रावधान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज की
    12 Aug 2022
    न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-61ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जो चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल से…
  • भाषा
    आर्कटिक दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में लगभग चार गुना तेजी से गर्म हो रहा है: शोध
    12 Aug 2022
    एक नए अध्ययन से पता चलता है कि आर्कटिक पिछले 43 वर्षों में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में लगभग चार गुना तेजी से गर्म हुआ है। इसका मतलब है कि आर्कटिक 1980 की तुलना में औसतन लगभग 3 डिग्री सेल्सियस…
  • सोनिया यादव
    रक्षा बंधन: बहनों को भाइयों से रक्षा का वचन नहीं प्यार और साथ चाहिए
    11 Aug 2022
    रक्षा बंधन अगर सिर्फ राखी या भाई-बहन के प्यार का त्यौहार होता तो कितना अच्छा होता। इसमें रक्षा या बंधन की गुंजाइश न होती तो कितना अच्छा होता मगर अफसोस आज भी ये त्यौहार लड़का-लड़की में भेद के विचार को…
  • baghel
    अनिल अंशुमन
    “झारखंड में फेंके गए बाउंसर पर बिहार ने छक्का लगा दिया”
    11 Aug 2022
    कुछ जानकारों के अनुसार बिहार में बदले हुए राजनीतिक हालात ने देश की सभी गैर-भाजपा सरकारों को एक ऐसा नैतिक संबल दिया है जिससे केंद्र संचालित ‘सरकार गिराने-बनाने’ के चालू सियासी कुचक्रों को लेकर उसे भी…
  • न्यूज़क्लिक टीम
    धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
    11 Aug 2022
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई बड़े नेता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें