Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख़, अब 20 फरवरी को पड़ेंगे वोट

पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख़ घोषित की गई है। अब 14 फरवरी की जगह सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा।
Punjab assembly elections

पंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख घोषित की गई है। अब 14 फरवरी की जगह सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बैठक की थी। बैठक में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की मांग पर सहमति जताई थी।

आपको बता दें कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान की तारीख़ निर्धारित की गई थी लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती के मद्देनज़र राजनीतिक दलों ने चुनाव कुछ दिन टालने की मांग की थी।

कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखा था कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती है।

चन्नी ने बताया था कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित गुरु के जन्म स्थान जाते हैं। इस वजह से 14 फरवरी को होने वाले मतदान और यूपी में चुनाव के कारण श्रद्धालुओं का वहां पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए चुनाव की तिथियों को आगे बढ़ा दिया जाए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest