Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'न्यूज़क्लिक मीडिया ट्रायल का हिस्सा नहीं बनेगा'

जांच अधिकारियों को भुगतान, प्रेषण, टैक्स आदि से जुड़े सभी वित्तीय दस्तावेज़ मुहैया कराये गए हैं।
press freedom

न्यूज़क्लिक के एडिटर इन चीफ़ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी 113 घंटे से ज़्यादा तक चली। यह छापेमारी रविवार 14 फ़रवरी को सुबह क़रीब 2 बजे ख़त्म हुई। जैसा कि न्यूज़क्लिक  के 10 और 12 फ़रवरी के बयानों में कहा गया था, हम अधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं, हमने सभी क़ानूनों का पालन किया है और हमारे पास छुपाने को कुछ नहीं है।

न्यूज़क्लिक और उसके कान्ट्रैक्टर (contractors) के बीच संबंधों और भुगतानों का सबूत देने वाले सभी दस्तावेज़, न्यूज़क्लिक  द्वारा प्राप्त प्रेषण (remittances ), साथ ही टैक्स और अन्य वित्तीय दस्तावेज़, जांच अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए हैं। प्रासंगिक कॉर्पोरेट फ़ाइलिंग सार्वजनिक रूप से रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज़ और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों के पास भी उपलब्ध हैं।

हम क़ानूनी प्रक्रिया की पवित्रता का सम्मान करते हैं और किसी मीडिया ट्रायल में शामिल होना नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही, हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि मीडिया के एक वर्ग में हमारे ख़िलाफ़ लग रहे इल्ज़ाम भ्रामक, बेबुनियाद हैं और उनमें किसी तथ्य या क़ानून का आधार नहीं है। हम उचित मंच पर इन आरोपों का जवाब देंगे।

हम अपना काम जारी रखेंगे और ऐसी कार्रवाइयों से डरेंगे नहीं। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने माना है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत संरक्षित भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकारों के मूल में पत्रकारिता की स्वतंत्रता निहित है। भारत की आज़ादी तभी सुरक्षित रह सकती है जब तक पत्रकार प्रतिहिंसा के डर के बिना सत्ता से सच बोल सकते हैं। हमारी आवाज़ दबाने की कोशिशों के बावजूद, न्यूज़क्लिक  बिना डरे सच बोलने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास हैं कि क़ानूनी प्रक्रिया के ज़रिये हम निर्दोष साबित ज़रूर होंगे।

हम समाज के हर वर्ग के संगठनों और व्यक्तियों के शुक्रगुज़ार हैं, जिन्होंने हमारे काम, और मौजूदा किसान आंदोलन का समर्थन किया है।

---------------

प्रांजल पांडेय

संपादक, न्यूज़क्लिक

ईमेल आईडी : [email protected]

Scribd पर न्यूज़क्लिक का बयान

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest