Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आज रात 8 बजे एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

इससे पहले 24 मार्च और फिर 14 अप्रैल को लॉकडाउन-1 और लॉकडाउन-2 की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। हालांकि चार मई से जारी लॉकडाउन-3 की घोषणा करने खुद मोदी टेलीविज़न के माध्यम से देश के सामने नहीं आए थे।
cartoon click

नयी दिल्ली। कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को एक फिर संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।’ इससे एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 और लॉकडाउन के विषय पर चर्चा की थी।

IMG-20200512-WA0015.jpg

मोदी ने कहा था, ‘‘भले ही हम लॉकडाउन को क्रमबद्ध ढंग से हटाने पर गौर कर रहे हैं लेकिन हमें यह लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम कोई वैक्‍सीन या समाधान नहीं ढूंढ लेते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है।’’ प्रधानमंत्री ने ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया और कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों द्वारा रात में कर्फ्यू लगाने के लिए दिए गए सुझाव को मानने से निश्चित रूप से लोगों में सतर्कता की भावना फिर से पैदा होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले 24 मार्च और फिर 14 अप्रैल को लॉकडाउन-1 और लॉकडाउन-2 की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। इससे पहले 22 मार्च के जनता कर्फ्यू और 5 अप्रैल की 9 मिनट की दिवाली के लिए भी नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय टेलीविज़न के जरिये देश को संबोधित कर चुके हैं। यही नहीं इस दौरान रेडियो पर मोदी की “मन की बात” भी जारी रही। हालांकि चार मई से जारी लॉकडाउन-3 की घोषणा करने खुद मोदी टेलीविज़न के माध्यम से देश के सामने नहीं आए और यह काम केंद्रीय गृहमंत्रालय की अधिसूचना के जरिये हो गया। लॉकडाउन-3 की अवधि 17 मई को ख़त्म हो रही है। इससे पहले अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने जा रहे हैं।  

(समाचार एजेंसी भाषा के कुछ इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest