Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल से ड्रोन ख़रीदने के कनाडा के फ़ैसले के ख़िलाफ़ विरोध तेज़

फ़िलिस्तीन समर्थक समूहों का दावा है कि इज़रायली कंपनियों से ड्रोन की ख़रीद फ़िलिस्तीन पर क़ब्ज़े को मज़बूत करती है।
इज़रायल से ड्रोन ख़रीदने के कनाडा के फ़ैसले के ख़िलाफ़ विरोध तेज़

कनाडा में मानवाधिकार समूहों ने जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार से इजरायल द्वारा निर्मित सिविलियन सर्विलांस ड्रोन खरीदने के लिए 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे को रद्द करने को कहा है। संगठनों ने कहा कि यह सौदा निर्माताओं के लिए सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड का एक पुरस्कार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन ड्रोनों की खरीद के लिए इस्तेमाल किए गए धन का इस्तेमाल इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर जारी मानव अधिकारों के उल्लंघन के लिए किया जाएगा।

कैनेडियन फॉर जस्टिस एंड पीस इन दि मिड्ल ईस्ट (सीजेपीएमई) ने पिछले महीने एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया था जिसमें देश के नागरिकों को ड्रोन सौदे को रद्द करने के लिए कनाडा सरकार को लिखने के लिए कहा गया था। इस समूह के ट्विटर पेज के अनुसार 17 मार्च तक 4,000 से अधिक लोगों ने सरकार को लिखा है।

इसी तरह का आह्वान कनाडा और उत्तरी अमेरिका में प्रो-पैलेस्टिनियन समूहों द्वारा किए गए थे। इनमें लेबर फॉर पीस शामिल है जिसने सीजेपीएमई द्वारा किए गए आह्वान का समर्थन किया था।

कनाडा ने आर्कटिक क्षेत्र में तेल के रिसाव और अन्य प्राकृतिक प्रगति पर नजर रखने के लिए मानव रहित विमान हर्मेस 900 स्टारलाइनर खरीदने के लिए पिछले दिसंबर में एक समझौते की घोषणा की थी। कनाडा सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा।

हालांकि, कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस ड्रोन का निर्माण इजरायल की एल्बिट सिस्टम ने किया था, जिसने 2008-09 और 2014 के बीच गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के लिए ड्रोन की आपूर्ति की है जिसने सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिकों (551 बच्चों सहित 2,200 से अधिक लोगों) को मार डाला है और गाजा के स्वास्थ्य ढांचे को नष्ट कर दिया है। एल्बिट सिस्टम इजरायली सेना को हथियारों की आपूर्ति करने वाला प्रमुख प्रदाता है जहां सेना फिलिस्तीनियों के खिलाफ कई मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है।

साल 2012 में यूनाइटेड नेशन्स स्पेशल रैपर्चर ऑन द सिचुएशन ऑफ ह्यूमन राइट्स इन ऑक्यूपायड पैलेस्टिनियन टेरिटरीज रिचर्ड फॉक ने संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक समाज समूहों को इजरायल के कब्जे से लाभ कमाने वाले इजरायली और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। उन्होंने यूके की जी4 एस सिक्योरिटीज, यूएसए की कैटरपिलर इनकॉर्पेटर और हेवलेट पैकर्ड और इजरायल के एल्बिट सिस्टम सहित कई कंपनियों का नाम लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये कंपनियां कब्जे वाले क्षेत्रों में अवैध इजरायली बस्तियों के विकास और रखरखाव में भी शामिल हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest