Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पंजाब के मोरिंडा में बेअदबी की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी

मोरिंडा में एक व्यक्ति द्वारा दो सिख ग्रंथियों (पुजारी) को कथित रूप से मारने और गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की घटना के बाद सोमवार को प्रदर्शन शुरू हुआ।
punjab
फ़ोटो साभार: ट्विटर

पंजाब के मोरिंडा में एक गुरुद्वारा में बेअदबी की घटना के विरोध में लोगों के एक समूह का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा, इस दौरान कई दुकानें बंद रहीं तथा इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

मोरिंडा में एक व्यक्ति द्वारा दो सिख ग्रंथियों (पुजारी) को कथित रूप से मारने और गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की घटना के बाद सोमवार को प्रदर्शन शुरू हुआ। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस घटना की मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध समिति (एसजीपीसी) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने निंदा की।

‘निहंगों’ सहित प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यहां वेरका चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के लिए कठोर सजा की मांग की।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में जूते पहने व्यक्ति को कोतवाली साहिब गुरुद्वारे के गर्भगृह में रेलिंग पार करके प्रवेश करते और फिर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों को मारते और पवित्र पुस्तक को उसके स्थान से हटाते हुए देखा जा सकता है।

इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले जसवीर सिंह को बाद में गुरुद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने सोमवार को कहा था कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest