Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आम हड़ताल से पहले नये श्रम और कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ पूरे केरल में विरोध प्रदर्शन जारी

26 नवंबर को हो रही आम हड़ताल को लेकर मोमेंटम बनाया जा रहा है,जिसमें केरल के एक करोड़ से ज़्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
STRIKE
बीपीसीएल की कोचीन रिफ़ाइनरी के सामने मानव श्रृंखला

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन नये कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने और नये श्रम संहिता की वापसी की मांग को लेकर केरल भर के किसान और कार्यकर्ता 26 नवंबर को देशव्यापी आम हड़ताल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ किसान यूनियन और किसान संगठन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी और किसान विरोधी” नीतियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं।

26 नवंबर को इस आम हड़ताल में केरल के एक करोड़ से ज़्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। किसानों के साथ-साथकृषि श्रमिकट्रेड यूनियन और असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारी भी इस हड़ताल का हिस्सा होंगे। इस आम हड़ताल से पहले ज़मीनी स्तर के अभियान पूरे हो गये हैं। मंगलवार को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर प्रदर्शन किया और उसके एक दिन बाद, यानी 25 नवंबर की शाम को सभी वर्गों के कामगार अपने-अपने कार्यस्थलों पर मशाल जुलूस निकाल रहे हैं।

26 नवंबर की आम हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) के संयुक्त मंच की तरफ़ से बुलाया गया है। कई स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघों और संघों ने भी इस आम हड़ताल और किसानों के 27 नवंबर को दिल्ली में संसद मार्च-चलो पार्लियामेंट को लेकर भी अपना समर्थन दिया है।

सोमवार को इंडियन ट्रेड यूनियन के राज्य सचिव और राज्यसभा सदस्य,एलामाराम करीम ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेस में बताया कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ केरल के 13 और ट्रेड यूनियन इस आम हड़ताल का हिस्सा बनेंगे। करीम ने बताया, “कोविड-19 को लेकर लगे लॉकडाउन के चलते तक़रीबन 15 करोड़ प्रवासी कामगारों ने अपनी नौकरियां और आमद खो दी हैं। केंद्रीय ट्रेड यूनियनें केंद्र से मांग करती रही हैं कि जिन कामगारों  की आदमदनी ख़त्म हो गयी है,उनमें  से हर एक कामगारों को वह 7,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय मदद दे। इसके साथ ही, छोटे और मझोले क्षेत्र के कर्मचारी भी संकट में हैं।" इसके अलावे उन्होंने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लापरवाही ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद को भी गर्त में पहुंचा दिया है।

उन्होंने आगे बताया,“केंद्र सरकार पूंजीपतियों के मनमाफ़िक़ ट्रेड यूनियन मुक्त कार्यस्थल की वकालत कर रही है। ऐसी स्थिति में सामूहिक सौदेबाजी नहीं हो पायेगी और आख़िरकार यह स्थिति आर्थिक ग़ैरबराबरी की वजह बन जायेगी।

दूसरे मुद्दों के साथ-साथ करीम ने निजीकरण को लेकर केन्द्र के उस अभियान पर ज़ोर दिया हैजिसने देश भर में अन्य सामरिक इकाइयों के साथ-साथ एयर इंडियाभारतीय रेलवेआयुध कारखानों के निजीकरण की पहल की है। करीम ने निजीकरण के खतरों की ओर इशारा करते हुए कहा,“यहां तक कि केरल स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां-हिंदुस्तान लाइफ़ केयरकोट्टायम स्थित हिंदुस्तान न्यूज़प्रिंटअंबालामुकल स्थित हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्सइंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड पलक्कड़बीईएमएल की पलक्कड़ यूनिट आदि को भी बेचने की तैयारी है। चूंकि केरल में ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस कदम का विरोध कर रही हैइसलिए इकाइयों का निजीकरण नहीं किया गया है।” 

इस बीच,किसानों और श्रमिकों ने आम हड़ताल के पहले पूरे केरल में सैकड़ों विरोध सभायें की हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU), निजी बैंकिंग क्षेत्रमोटर वाहन यूनियनोंमछुआरों के अलावा अन्य कर्मचारी भी इस देशव्यापी हड़ताल का हिस्सा होंगे।

राज्य में किसान तीनों नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ उस संयुक्त कर्षक समिति के बैनर तले अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,जो एआईकेएससीसी का हिस्सा  है। केरल कर्षक समिति में विभिन्न किसान संगठन शामिल हैं।इनमें केरल कर्षक संघम (अखिल भारतीय किसान सभा का केरल चैप्टर),कर्षक कांग्रेस आदि शामिल हैं।

 

राज्य में किसानों के चल रहे इन विरोध प्रदर्शनों को लेकर न्यूज़क्लिक से बात करते हुए केरल कर्षक संघम के राज्य सचिव और संयुक्त कर्षक समिति के संयोजक,केएन बालगोपाल ने बताया,“हम ट्रेड यूनियनों की तरफ़ से होने वाले इन प्रदर्शनों का हिस्सा होंगे। इसके अलावा,संयुक्त कर्षक समिति वार्ड स्तर पर विरोध मार्च निकालेगी। 27 नवंबर को किसानों और कृषि श्रमिकों के संघ और संगठन संसद तक मार्च करेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों के चलते यहां (केरल) से  कोई भी मार्च के लिए तो नहीं जा रहा है। लेकिन,हम केंद्र सरकार के दफ़्तरों तक मार्च करेंगे और हर क्षेत्र के केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के पुतले फूंकेंगे।

संयुक्त कर्षक समिति के साथ कृषि श्रमिकों का एक निकाय,केरल राज्य कर्षक थोझिलाली यूनियन (KSKTU) भी इन विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा होगा।

सीटू से जुड़े केरल राज्य टैंकर लॉरी वर्कर्स यूनियन ने सोमवार को इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल अभियान के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की कोचीन रिफ़ाइनरी के सामने मानव श्रृंखला बनाई।

चूंकि 26 नवंबर को होने वाले इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राज्य भर के मोटर वाहन यूनियन भी भाग ले रहे हैंइस वजह से सार्वजनिक वाहन सड़कों से ग़ायब रहेंगे। हालांकि,ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा है कि ज़रूरी सेवायें प्रभावित नहीं होंगी।

बैंक कर्मचारियों के संघों और महासंघों के साथ-साथ ग़ैर बैंकिंग और निजी वित्त कर्मचारी संघ (NPFEA) भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। इस एनपीएफईए के हिस्से,मुथूट फ़ाइनेंस इम्प्लाइज़ यूनियन और मणप्पुरम फ़ाइनेंस एम्पलाइज़ यूनियन के कर्मचारी भी अपने-अपने प्रबंधन की "मज़दूर विरोधी नीतियों" के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। मणप्पुरम फ़ाइनेंस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं,और बुधवार को इस हड़ताल का 23 वां दिन है। वे राष्ट्रीय हड़ताल में भी शामिल होंगे।

 अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Protests Sweep Kerala ahead of November 26 General Strike against New Labour and Farm Laws

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest