Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मिज़ोरम पहुंचे राहुल गांधी

मंगलवार को राहुल गांधी पार्टी नेताओं से मिलेंगे और आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर का भी दौरा करेंगे और वहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
Election

आइजोल: मिज़ोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सोमवार से इस पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा पर पहुंचे।

मिज़ोरम कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने बताया कि राहुल गांधी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर आइजोल पहुंचे।

उन्होंने बताया कि गांधी चनमारी चौराहे से राजभवन तक लगभग चार से पांच किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और राज्यपाल के आवास के नज़दीक एक रैली को संबोधित करेंगे। गांधी शाम को छात्रों से भी बातचीत करेंगे।

रेंथली ने कहा बताया कि मंगलवार को गांधी पार्टी नेताओं से मिलेंगे और आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर का भी दौरा करेंगे और वहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि गांधी मंगलवार को लुंगलेई से हेलिकॉप्टर से अगरतला होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आइजोल में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने चनमारी चौराहे से पदयात्रा शुरू की और पार्टी का झंडे लहराते कांग्रेस समर्थकों के साथ वह शहर की घुमावदार सड़कों से गुजरे।

उन्होंने पदयात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कांग्रेस नेता ने उनसे मिलने के लिये आये लोगों से हाथ मिलाया और बातचीत की। कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली। पदयात्रा के दौरान पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

आपको बता दें, मिज़ोरम विधानसभा के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

मतगणना वाले दिन रविवार है और यह ईसाई समुदाय के लिए एक पवित्र दिन है। ऐसे में राजनीतिक दलों, चर्चों, नागरिक समाज संगठनों और छात्र संगठनों ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से मतगणना की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया है।

मिज़ोरम ईसाई बहुल राज्य है। 2011 की जनगणना के अनुसार, मिज़ोरम की आबादी में लगभग 87 प्रतिशत ईसाई हैं।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने पहले ही सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने बताया कि वह भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राहुल की यात्रा के दौरान उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह अगले दो से तीन दिनों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest