Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सर्बिया : आवास अधिकार समूह ने COVID-19 से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य शुरू किया

सर्बिया के आवास अधिकार समूह ज़ुद्रुजेना अकसिजा क्रोव नैड ग्लैवोम (ज्वाइंट एक्शन रूफ़ ओवर योर हेड) ने इस महामारी से प्रभावित लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए राहत कार्य शुरू किया है।
सर्बिया

आवास अधिकार समूह ने सर्बिया की सरकार से समाज के सबसे कमज़ोर वर्गों के अस्तित्व को सुरक्षित करने के लिए तत्काल क़दम उठाने की मांग की है।

COVID-19 संकट के चलते संघर्ष कर रहे कमज़ोर वर्गों की मदद करने के लिए सर्बिया के आवास अधिकार समूह ज़ुद्रुजेना अकसिजा क्रोव नैड ग्लैवोम(Združena Akcija Krov nad Glavom -ज्वाइंट एक्शन रूफ ओवर योर हेड) ने ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन और अन्य आवश्यक वस्तु पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। 12 मई तक इस समूह ने संकट के बीच सैकड़ों लोगों को खाद्य पदार्थ, मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए थे। इसने विशेष रूप से सर्बियाई शहरों में सिंगल मदर, बेघर लोगों, वृद्धों और स्वास्थ्य पेंशनरों, श्रमिकों को आवश्यक चीज़ें दीं जो अपनी नौकरी खो चुके हैं। इस समूह ने लॉकडाउन के दौरान बेघर लोगों को आवास भी मुहैय्या कराया।

पिछले हफ्ते इस समूह ने सर्बिया में सरकार से समाज के सबसे कमज़ोर वर्गों विशेष रूप से द्वितीयक किस्म के कच्चे पदार्थ को इकट्ठा करने वालों और उनके परिवारों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल क़दम उठाने की मांग की। इन परिवारों को अभी भी कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाई है।

मसिना ने समूह के हवाले से कहा, "महामारी की शुरुआत से ही द्वितीयक किस्म के कच्चे माल को इकट्ठा करने और प्रसंस्करण की पूरी गतिविधि बंद हो गई। दोनों ही प्रक्रिया आपातकालीन स्थिति और सुरक्षात्मक उपकरणों की पूरी तरह अनुपलब्धता के कारण हुई। इसका मतलब साफ है कि इसे इकट्ठा करने वाले परिवार जो कि किसी भी अनुबंध द्वारा संरक्षित नहीं हैं उन्होंने वर्तमान में अपनी एकमात्र आय खो दी है।”

एक बयान में इस समूह ने उन सभी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने राहत सामग्री के वितरण में पैसे का योगदान दिया है।

सर्बिया ने देश में COVID-19 के प्रकोप को रोकने के लिए 15 मार्च को आपातकाल घोषित कर दिया था। 12मई तक सर्बिया में COVID-19 के 10,176पॉजिटिव मामले सामने आए है जबकि इससे 218 लोगों की मौत हो गई है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest