इतवार की कविता: इस साल भी !

इस साल भी !
मस्जिदों में इस साल भी
होती रही अज़ान
चलती रही नमाज़
मंदिरों में इस साल भी
होती रही प्रार्थना
चलती रही प्रदक्षिणा
गुरुद्वारों में इस साल भी
होता रहा अरदास
चलता रहा लंगर
गिरिजाघरों में इस साल भी
होती रही स्वीकारोक्ति
चलता रहा पश्चाताप
दुनिया में इस साल भी
होता रहा युद्ध
भभकता रहा दुख
रिसती रही भूख
बनता रहा ब्योरा
घना रहा अंधेरा
जाती रही जान
जारी रहा गान
मोटा हुआ सेठ
खदबदाता रहा खेत
रिसता रहा तेल
टीसती रही बाती
जलता रहा दीया
दरकती रही छाती
मगर,
धर्मगुरुओं ने धर्मभिरुओं से कह दिया है
हर साल की तरह इस साल भी
रौशनी को मज़हब से ये हुक़्म है
छतों और दीवारों पर लटकेंगे
सबके अपने-अपने शब-ए-बारात
कैंडिल से रिस-रिसकर पिघलेगी
एक-एक कुकर्मों की मुक्ति
दरवाज़ों पर सजेगी दीयों की क़तार
फेंटे जायेंगे ताश के पत्ते
फटेगी बारूद
गूंजेगा धमाका
पत्तों, बारूद और धमाकों के बीच
रौशनी को जगमगाना होगा
ताकि
फ़रमान जारी किया जा सके
मज़हब के हरम में
धर्म के भरम में
सबकुछ है दुरुस्त !
- उपेंद्र चौधरी
कवि-पत्रकार
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।