Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हैती के लोगों ने राष्ट्रपति जोवेनेले मोइसे के ख़िलाफ़ संघर्ष तेज किया

हैती के नागरिक और विपक्ष मोइसे से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं जो 2022 तक अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं। उनका मौजूदा कार्यकाल 7 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है।
हैती

राष्ट्रपति जोवेनेले मोइसे के खिलाफ हैती में फिर से विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी पार्टियों के सदस्य, हजारों नागरिक, छात्र, कार्यकर्ता इस साल सितंबर में राष्ट्रपति और विधायी चुनाव कराने और अप्रैल में वर्तमान संविधान को बदलने के लिए एक जनमत संग्रह को लेकर मोइसे के फैसले को खारिज करने के लिए 10 जनवरी से देश भर में इकट्ठा होते रहे हैं।

हैती के नागरिकों और विपक्ष ने 2022 तक अपने कार्यकाल का विस्तार करने के प्रयास के मोइसे के निर्णय की निंदा की जो संविधान के अनुसार 7 फरवरी 2021 को समाप्त हो रहा है। विपक्ष ने भी जनमत संग्रह को "अमान्य" और "असंवैधानिक" माना क्योंकि 1987 का संविधान पॉपुलर कंसल्टेशन के माध्यम से संशोधन को रोकता है। नागरिकों के साथ-साथ विपक्ष भी मांग कर रहा है कि मोइसे सात फरवरी को पद छोड़ें और तीन साल की अवधि के लिए तुरंत एक संक्रमणकालीन सरकार की स्थापना की जाए जो बाद में आम चुनाव कराए।

कई राष्ट्रीय सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने लोगों से तानाशाही सरकार के खिलाफ संगठित होने का आह्वान किया है और 7 फरवरी तक पूरे राष्ट्रीय क्षेत्र में अपने विरोध प्रदर्शन को तेज करे। नेशनल यूनियन ऑफ हैतियन वर्कर्स, यूनाइटेड मूवमेंट ऑफ हैतियन वर्कर्स (एमयूटीएच), लॉयर्स कलेक्टिव फॉर द डिफेंस ऑफ ह्यूमन राइट्स और एंटी करप्शन यूनियन ब्रिगेड (बीएसएसी) जैसे ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रपति से संविधान का सम्मान करने और नेशनल पैलेस को छोड़ने की मांग करते हुए फरवरी 1 और 2 यानी आज और कल आम हड़ताल का आह्वान किया है।

दूसरी ओर 25 जनवरी से मोइसे ने राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस और अन्य महत्वपूर्ण शहरों में लोगों के विद्रोह को कुचलने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest