Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

थाईलैंडः पुलिस की कार्रवाई के बावजूद "कार" रैली में हज़ारों लोग शामिल हुए

प्रयुत चान-ओ-चा की सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के कुप्रबंधन के ख़िलाफ़ गुस्साए हज़ारों लोगों ने 2020 में थम्मासैट विश्वविद्यालय के विरोध के एक साल पूरे होने पर रैली निकाली।
थाईलैंडः

लगभग एक दर्जन आयोजकों की गिरफ्तारी के बावजूद सरकार द्वारा COVID-19 महामारी के कुप्रबंधन को लेकर लोगों की नाराजगी के मद्देनजर थाईलैंड की राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा गया। मंगलवार 10 अगस्त को हजारों लोगों ने एक "काररैली में भाग लिया जहां कई प्रदर्शनकारी कारों और मोटरसाइकिलों में आए थे जबकि सैकड़ों लोग सरकार विरोधी तख्तियों के साथ बैंकाक के रत्चाप्रसोंग चौराहे पर पहुंचे जो खरीदारी के केंद्र के लिए जाना जाता है जहां और बड़े बड़े व्यावसायिक कार्यालय स्थित है।

थम्मासैट विश्वविद्यालय में छात्र प्रदर्शनकारियों द्वारा 2020 में राजशाही में सुधार और सरकार के लोकतंत्रीकरण के लिए 10 मांगों का एक चार्टर जारी करने के एक साल पूरा होने पर ये विरोध प्रदर्शन किया। थम्मासैट में विरोध का नेतृत्व करने वाले छात्र और युवा कार्यकर्ताओं ने यूनाइटेड फ्रंट ऑफ थम्मासैट एंड डिमॉन्स्ट्रेशन (यूएफटीडीका गठन किया था जो मंगलवार की रैली का आयोजन कर रहा है। इसकी घोषणा पिछले सप्ताह करने के बाद से पिछले सप्ताह शनिवार से पुलिस ने कार्यकर्ताओं और रैली के आयोजकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करती रही है।

पुलिस द्वारा युवा कार्यकर्ता परित "पेंगुइनचिवारक सहित कम से कम लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। प्रचताई के अनुसारपरित के वकीलों ने उनके शरीर पर चोटों और खरोंचों का उल्लेख किया हैजो उन्हें और अन्य गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा सोमवार को अदालत से बाहर निकाले जाने के दौरान पुलिस के हाथापाई के कारण होने की संभावना है। 92 दिनों की हिरासत और लंबी भूख हड़ताल के बाद अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ रिहा होने के तीन महीने से भी कम समय के बाद परित अब जेल में वापस आ जाएंगे।

इस तरह की कार्रवाई के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने रैली में लोकतंत्र की लंबे समय से चली आ रही मांगों को दोहरायाप्रधानमंत्री प्रयुत चान--चा की सैन्य-समर्थित सरकार को समाप्त करने की मांग की और COVID -19 महामारी को नियंत्रण करने के लिए बजट बढ़ाने को शामिल करने के लिए हाल की मांगों में दोहराया साथ ही अधिक प्रभावी टीकों की खरीद और पिछले विरोध प्रदर्शनों से हाल ही में गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को दोहराया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest