Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : टीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 19 सदस्य गिरफ़्तार, वर्षों से हैं सक्रिय

बीते कुछ वर्षों में सॉल्वर गैंग के एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं जो परीक्षार्थियों से भारी रकम लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी जगह बैठ कर पेपर देते हैं। गत रविवार को हुई यूपी-टीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 19 सदस्य पकड़े गए।
solver gang
फ़ोटो साभार: दैनिक भास्कर

यूपी समेत अन्य राज्यों में बीते कुछ वर्षों में सॉल्वर गैंग के एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं जो परीक्षार्थियों से भारी रकम लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी जगह बैठते हैं। गत रविवार को हुई यूपी-टीईटी परीक्षा में इस गैंग के 19 सदस्य पकड़े गए हैं। ये सदस्य 80 हजार रूपये में परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग में झारखंड के 13 सदस्य भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा पास कराने के लिए परीक्षार्थियों से 80 हजार रुपये में तय करते थे और सॉल्वर के जरिए परीक्षा दिलाई जाती थी। इस गैंग के पांच सदस्य लेखपाल के पद पर नौकरी करते हैं। गैंग के 13 सदस्यों को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उधर नोएडा में भी सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नोएडा एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा के मुताबिक इस गैंग ने मेरठ स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में सॉल्वर को बैठा रखा था तभी एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से एक ओएमआर शीट, एडमिट कार्ड, डिवाइस तथा अन्य वस्तुएं बरामद की गई थी। वहीं अंबेडकरनगर में टीईटी परीक्षा के दौरान पुलिस ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 3 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल नवंबर महीने में नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्ष दे रही सॉल्वर गैंग की सदस्य पटना निवासी जूली कुमारी और परीक्षा केंद्र के बाहर से उसकी मां बबिता को गिरफ्तार किया था। जूली बीएचयू में बीडीएस की छात्रा थी।

वहीं पुलिस विभाग में दरोगा तथा समकक्ष पदों के लिए बीते साल नवंबर में ऑनलाइन परीक्षा में खंदौली स्थित आरबीएस इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र के पास से एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर यूनिट ने सॉल्वर, एजेंट और परीक्षार्थी को पकड़ था। एजेंट ने परीक्षार्थी से पांच लाख रुपये में पास कराने का ठेका लिया था।

बीते साल अक्टूबर में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा मामले में सॉल्वर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इसमें फिरोजाबाद जिले के टूंडला के गांव जाजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक वीनू ही सॉल्वर गैंग का सरगना निकला था। इसने इस परीक्षा में सॉल्वर भूपेश को परीक्षा देने के लिए भेजा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। वीनू ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह खुद सॉल्वर बैठाकर सहायक अध्यापक बना था। उसने वर्ष 2019 में हुई परीक्षा में अपनी जगह पर एक सॉल्वर को बैठाया था। इसमें पास होने के बाद उसे वर्ष 2020 में उसकी नौकरी लगी थी।

बीते 5 साल में करीब 15 से अधिक सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग के करीब सौ से अधिक सदस्य अब तक जेल भेजे जा चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने एक प्रिंसिपल और एक सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया था।

वर्ष 2018 के अप्रैल महीनेमें एसटीएफ ने दिल्ली में छापा मारकर एसएससी की परीक्षा में धांधली कराने के नाम पर सॉल्वर गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह गैंग उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा के अभ्यर्थियों से मोटी रकम ले चुका था।

साल 2018 में जून तथा अक्टूबर में पुलिस ने यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के नाम पर सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया था जिसमें अलग-अलग परीक्षाओं में नौ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

वहीं 2018 के सितंबरमें पीजीटी पेपर लीक मामले में भी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नवंबर2018 में पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा था साथ ही रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा, ग्राम विकास अधिकारी, यूपीएसएसएसी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया था।

अगस्त 2021 में बिजनौर में पीजीटी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से एक ब्लू टूथ, दो डिवाइस, फर्जी आधार कार्ड व अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद किए गए थे। दोनों ने पुलिस को बताया था कि वे सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं और पैसे लेकर दूसरों के स्थान पर परीक्षा देते हैं।

मार्च 2021में आइटीएम कॉलेज में हुई यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की परीक्षा में अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग के सरगना सहित दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह गैंग सरकारी नौकरियों से जुड़ी परीक्षाओं के लिए मोटी रकम लेकर परीक्षार्थियों के स्थान पर सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिलाने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई थी कि इसका कई राज्यों में इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest