Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी चुनाव : बनारस में कौन हैं मोदी को चुनौती देने वाले महंत?

बनारस के संकटमोचन मंदिर के महंत पंडित विश्वम्भर नाथ मिश्र बीएचयू IIT के सीनियर प्रोफेसर और गंगा निर्मलीकरण के सबसे पुराने योद्धा हैं। प्रो. मिश्र उस मंदिर के महंत हैं जिसकी स्थापना खुद तुलसीदास ने अपने हाथ से की थी।

बनारस के संकटमोचन मंदिर के महंत पंडित विश्वम्भर नाथ मिश्र बीएचयू IIT के सीनियर प्रोफेसर और गंगा निर्मलीकरण के सबसे पुराने योद्धा हैं। प्रो. मिश्र उस मंदिर के महंत हैं जिसकी स्थापना खुद तुलसीदास ने अपने हाथ से की थी। इन्हें आस्था में भरोसा है और भक्ति में भी, लेकिन अंधविश्वास में कतई नहीं। अंध श्रद्धा के धुर विरोधी माने जाने वाले महंत बिना लाग-लपेट के बात करते हैं।

विधानसभा चुनाव में किसी दल की वकालत भले ही नहीं करते, लेकिन अब वह मोदी को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आख़िर इन्होंने BJP और PM Modi के ख़िलाफ़ मोर्चा क्यों खोल दिया है? पंडित विश्वम्भर नाथ मिश्र से ‘न्यूज़क्लिक’ के लिए बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत से सीधी बात की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest