Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : पत्रकारों पर बढ़ते हमले और धमकियों की घटनाएं चिंताजनक हैं!

नेशनल प्रेस डे के बीच देश के सबसे बड़े सूबे में पत्रकारों की स्थिति गंभीर है। राज्य में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां पत्रकारों को सरकार और बाहुबलियों के कामकाज पर सवाल उठाना भारी पड़ गया है।
नेशनल प्रेस डे
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : गूगल

“फ्री प्रेस हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है।”

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस, 16 नवंबर की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों से इस दिशा में काम करने की बात कही। इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने फेक न्यूज़ को संकट भी बताया। हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा पर चुप्पी साध गए जो आज के दौर में सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। प्रेस फ्रीडम इंडेक्स की बात करें तो भारत विश्व के 180 देशों की सूची में 142वें स्थान पर है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार सूरज पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। इस मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। हालांकि कई लोग इसे हत्या तो कई आत्महत्या बताने में लगे हैं। इससे पहले भी राज्य में कई पत्रकारों की हत्या की खबरें सुर्खियां बन चुकी हैं।

आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश पत्रकारों की हत्या, शोषण और उत्पीड़न में एक नया ट्रेंड सेट करता दिखाई पड़ता है। बीते तीन सालों में राज्य में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां पत्रकारों को सरकार और बाहुबलियों के कामकाज पर सवाल उठाना भारी पड़ गया। कई मामलों में पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कर दिए तो वहीं कई मामलों में पत्रकारों की हत्या तक हो गई।

पत्रकारों की हत्या और उन पर हुए हमलों की कुछ घटनाएं

इसी माह की शुरुआत में लखनऊ के पत्रकार कौशलेंद्र उपाध्याय के गृह जनपद जौनपुर में उनके घर पर दबंगों ने मार-पीट और अभद्रता की। तो वहीं एक अन्य मामले में सहारनपुर के एक टीवी पत्रकार कपिल धीमान पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। पत्रकार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा की तस्वीर नहीं बदली।

पत्रकार रतन सिंह और विक्रम जोशी की सरेआम गोली मारकर हत्या

24 अगस्त की रात बलिया में पत्रकार रतन सिंह को लाठी-डंडों से पीटा गया और गोली मार दी गई। ये मामला राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां भी बना। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रतन सिंह को उन्होंने जान बचाने के लिए गांव के प्रधान के घर जाकर छिपने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी।

गाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विक्रम जोशी ने अपनी एक रिश्तेदार के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद बदमाशों ने गुस्से में आकर विक्रम की हत्या कर दी।

शुभममणि त्रिपाठी की हत्या और एनएचआरसी का नोटिस

19 जून को उन्नाव में स्थानीय पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या कर दी गई। शुभम ने गंगा घाट थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन लूट मामले की बात मीडिया में उठाई थी। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस भी जारी किया था।

हाथरस निर्भया मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन पर राजद्रोह समेत धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज कर दिया गया।

इसी साल 13 जून को स्क्रॉल वेबसाइट की पत्रकार सुप्रिया शर्मा के खिलाफ वाराणसी के रामनगर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सुप्रिया की स्टोरी में बताया गया था कि डोमरी गांव जिसे पीएम मोदी ने 2018 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था वहां लॉकडाउन के दौरान लोग भूख से परेशान रहे। सुप्रिया पर अपनी स्टोरी में एक दलित महिला की गरीबी व जाति का मजाक उड़ाने का आरोप लगा। इसके बाद स्क्रॉल वेबसाइट की ओर से कहा गया कि वह अपनी रिपोर्ट पर कायम रहेंगे।

सिद्धार्थ वरदराजन के ख़िलाफ़ एफआईआर

बीती एक अप्रैल को यूपी पुलिस ने ‘द वायर’ वेबसाइट के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उन पर सीएम योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जिस दिन तबलीग़ी जमात ने दिल्ली में कार्यक्रम किया था उसी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अयोध्या में रामनवमी मेला पहले की तरह ही लगेगा। इसी ट्वीट को आधार बनाते हुए उन पर एफआईआर हुई।

इससे पहले सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दिल्ली के पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ भी लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा के दो दिन बाद 26 मार्च को हिंदी भाषा के दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स ने एक समाचार प्रकाशित किया जिसमें यह बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक जनजाति के पास खाने के लिए पर्याप्त अनाज नहीं था और लॉकडाउन की अचानक घोषणा हो जाने के बाद वहां के बच्चे घास खा रहे थे।

उसी दिन, वाराणसी जिले के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अखबार को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उनके द्वारा यह दावा किया गया कि उक्त रिपोर्ट का हिस्सा झूठा एवं "सनसनीखेज" है। उन्होंने अखबार से 24 घंटे की समय सीमा के भीतर माफीनामा जारी करने की मांग की और कहा कि ऐसा न होने की स्थिति में इस समाचार के लेखक विजय विनीत और प्रधान संपादक सुभाष राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

साल 2019 की कुछ प्रमुख घटनाएं

20 जून 2019 को शाहजहांपुर के स्थानीय पत्रकार राजेश तोमर द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने चाकू और सरिया से हमला कर दिया। इस दौरान उका भाई और बेटा भी घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अवैध वसूली का विरोध किया था और ह्वाट्सएप ग्रुप पर पूरे प्रकरण को शेयर किया था, जिससे नाराज दबंगों ने उन पर और उनके भाई व बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।

अक्टूबर 2019 में कुशीनगर जिले के स्थानीय पत्रकार राधेश्याम शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। राधेश्याम एक हिंदी दैनिक में पत्रकार थे और साथ ही एक निजी स्कूल में शिक्षक भी थे। वहीं अगस्त 2019 में सहारनपुर में एक पत्रकार और उसके भाई को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

नमक-रोटी का खुलासा करने वाले पवन जायसवाल पर एफआईआर

इसी तरह 2 सितंबर 2019 को मिर्जापुर के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाने का मामला सामने आया था। इस मामले का खुलासा करने वाले स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली थी जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। पवन पर गलत साक्ष्य बनाकर वीडियो वायरल करने और छवि खराब करने के आरोप लगे थे।

बीते साल 24 अगस्त को नोएडा में पांच पत्रकारों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में बाद में कई पुलिस अधिकारियों संग सांठ-गांठ की भी बात सामने आई।

यूपी के फतेहपुर जिले में स्थानीय पत्रकार अजय भदौरिया पर स्थानीय प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करा दी जिसके खिलाफ जिले के तमाम पत्रकारों ने बीती 7 जून को जल सत्याग्रह किया। दरअसल पत्रकार अजय भदौरिया ने बीती 13 मई को दो ट्वीट किए थे जिनमें उन्होंने एक नेत्रहीन दंपति को लॉकडाउन में राशन से संबंधित दिक्कतों का जिक्र करते हुए जिले में चल रहे कम्युनिटी किचन पर सवाल उठाए थे जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

गौरतलब है कि प्रदेश में पत्रकारों पर आपराधिक आरोप लगने और शारीरिक हमले होने का खतरा बढ़ गया है, कई मामलों में तो खुद प्रशासन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवा रहा है। ऐसे भी आरोप लग रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी पुलिस का इस्तेमाल पत्रकारों, असहमत नागरिक समाज के लोगों के खिलाफ कर रही है। हालांकि जानकारों का मानना है कि जब तक जिला और ग्रामीण स्तर के पत्रकारों के पास कोई समर्थन प्रणाली या संगठनात्मक ढांचा नहीं होता, तब तक वे ऐसे ही स्थानीय प्रशासन के शोषण का शिकार होते रहेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest