Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मतगणना से पहले अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- 'बनारस में ट्रक में पकड़ीं गईं EVM, मुख्य सचिव जिलाधिकारियों को कर रहे फोन'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव परिणामों में गड़बड़ी की आशंकाओं के बीच अपनी पार्टी और गठबंधन के कार्यकर्ताओं को चेताया है कि वे एक-एक विधानसभा पर नज़र रखें..
EVM
अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से की अपील (फोटो- @yadavakhilesh)

उत्तर प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव के परिणामों में अधिक वक्त नहीं बचा है, एक तरफ सत्ताधारी पार्टी अपने वापस आने की उम्मीद में है वहीँ विपक्षी पार्टियाँ भी अपने-अपने गणित के हिसाब से सत्ता परिवर्तन होने का दावा कर रही हैं, इस बीच 7 मार्च की शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजे आए, अधिकतर एग्जिट पोल भाजपा की सरकार बनाते दिखा रहे हैं, हालाँकि एग्जिट पोल का इतिहास ऐसा रहा है कि इन पर अधिक विश्वास का कोई मतलब नहीं है, लेकिन एग्जिट पोल ने विपक्षी पार्टियों को सतर्क कर दिया है, और किसी भी भावी गड़बड़ी से बचने के लिए आगाह कर दिया है।

इस बीच बनारस में EVM से भरे ट्रक पकड़े जाने का आरोप लगाया जा रहा है, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर ये आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है- ''आज बनारस में देखने को मिला जहां EVM ले जाई जा रहीं थीं, वहां एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए, इसका लाइव है, अगर सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो सरकार बताए कि वो दो ट्रक कहाँ गए? अगर चोरी नहीं कर रही थी तो बताए कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये बिना इतनी EVM कहाँ ले जाई जा रही हैं।''

अखिलेश यादव ने आगे कहा- ''EVM के बारे में ये नियम है कि अगर किसी भी स्ट्रोंग रूम में रखी हो तो बिना प्रत्याशी को सूचित किये आप EVM मूव नहीं कर सकते, कम से कम प्रत्याशियों को बताना चाहिए था।''

एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ''मैं एग्जिट पोल पर बात नहीं करना चाहता था, जमीन पर चुनाव भाजपा के खिलाफ जा रहा था, लेकिन कल जो एग्जिट पोल आए हैं वो ये परसेप्शन बनाने के लिए हैं कि हाँ भाजपा जीत रही है जिससे वो अगर चोरी भी करें तो ये पता न लगे कि चोरी हुई है''

प्रदेश के मुख्य सचिव पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा है- मुख्यमंत्री के सचिव जगह-जगह डीएम को फोन कर रहे हैं कि जहां बीजेपी हारती दिखे वहां काउंटिंग स्लो होनी चाहिए, अगर हम पिछला चुनाव देखें तो भारतीय जनता पार्टी की जहाँ हार हुई है वहां 47 सीटें ऐसी हैं जहां पांच हजार वोट से कम फांसले से भाजपा की जीत हुई है।''

वहीं गुस्साई भीड़ ने जब पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों से EVM पर सवाल किया किया तो प्रशासन ने कहा कि इन्हें ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिजल्ट के दिन गड़बड़ी की आशंका के बीच अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेताया है कि वे एक-एक विधानसभा पर नज़र रखें, अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर कहा है- वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने''

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने गठबंधन के अपने सहयोगियों के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, इस तस्वीर को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है- आज से, अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है। राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं।'

आपको बता दें कि यूपी समेत पांच राज्यों के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है, अब इनके परिणामों का बेशब्री से इंतजार किया जा रहा है, इसी दस मार्च के दिन पांच राज्यों- यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के परिणाम आने वाले हैं।

ये भी देखें: उत्तर प्रदेश का चुनाव कौन जीत रहा है? एक अहम पड़ताल!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest