Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी ने महामारी के बाद का रिकवरी-प्लान तैयार किया, ट्रॉन्ग का फिर चयन

महामारी के बाद के काल में आर्थिक सुधार योजना के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम ने अगले पांच वर्षों के लिए विकास व आर्थिक विस्तार को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
वियतनाम

नई सेंट्रल कमेटी प्लेनम द्वारा रविवार 31 जनवरी को न्गूयेन फू ट्रॉन्ग के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान करने के बाद वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम (सीपीवी) का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। रविवार को हुई अपने पहले प्लेनम या बैठक में 13 वीं सीपीवी सेंट्रल कमेटी (सीपीवीसीसी) ने 18 सदस्यीय पोलितब्यूरो का चयन किया।

सीपीवी की राष्ट्रीय कांग्रेस 25 जनवरी को शुरू हुई और सोमवार 1 फरवरी को संपन्न हुई। COVID-19 महामारी के दौरान आयोजित इस कांग्रेस में देश भर से 1,587 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ये ऐसे समय में हुआ जब समाजवादी सरकार वियतनाम महामारी के बाद रणनीति बनाने को तैयार है।

वर्तमान पोलित ब्यूरो और तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी महासचिव के रूप में ट्रॉन्ग का फिर से चुनाव वियतनाम में कई "विशेष मामलों" को शामिल करता है। मौजूदा पार्टी के नियम फिर से चुनाव के लिए 75 वर्ष की आयु सीमा से अधिक वालों को रोकते हैं। लेकिन अन्य लोगों के बीच 76 वर्षीय ट्रॉन्ग का चुनाव पार्टी के मौजूदा नेतृत्व में विश्वास को प्रदर्शित करता है जिसने दुनिया की सफल कहानियों में वर्तमान में COVID-19 महामारी को कुशलता से संभाला है।

ले डुआन के बाद से ट्रॉन्ग ऐसे महासचिव बन गए हैं जो तीन बार चुने गए हैं और ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने राष्ट्रपति और पार्टी प्रमुख दोनों का पद हासिल किया है।

इस बीच, कांग्रेस ने सोमवार को महामारी के बाद रिकवरी के लिए सरकार के प्रयासों के लिए अपना खाका तैयार किया। सोमवार 1 फरवरी को पार्टी ने 2021-2025 की योजना अवधि के लिए अपने महामारी-पूर्व विकास के लक्ष्य 6% को 6.5% से 7% के बीच बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी। रिकवरी प्लान के लिए प्रेरक शक्ति के रुप में पार्टी का तकनीकी विकास और उच्च तकनीक उद्योग में अधिक निवेश सुनिश्चित करने की योजना है।

पार्टी के संकल्प ने समाजवादी सरकार और बाजार के बीच जटिल संबंधों को भी उल्लिखित किया है, क्योंकि यह इस साल अधिक से अधिक विदेशी निवेश और एक दर्जन से अधिक मुक्त व्यापार समझौते के लिए तैयार है। पार्टी के दस्तावेजों में कहा गया है कि वियतनाम "एक समाजवादी उन्मुख बाजार अर्थव्यवस्था के तत्वों को मूलरुप से पूरा करने के उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो राज्य और बाजार व समाज के बीच संबंधों को बेहतर ढंग से संभालेंगे।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest