Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने कर्नाटका चुनाव पर चुनाव आयोग से पहले ट्वीट्स किये, चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा

विवाद पैदा होने के बाद ट्वीट को हटा दिया गया है I
अमित मालविया

  BJP की सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अमित मालवीयने  27 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 की  तारीखों को भारत चुनाव आयोग ईसीआईपहले से   ट्वीट करके खुद को विवादों में ले आए है ।

BJP becomes the ‘Super Election Commission’ as they announce poll dates for Karnataka even before the EC.

Credibility of EC is on test.
Will EC now issue notice to BJP President, Amit Shah & register an FIR against BJP IT Head for leaking EC’s confidential information? pic.twitter.com/i3vU2iJpjH

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2018


बाद में, मालवीय ने अपने ट्वीट को हटा दिया, पत्रकारों के बाद और कई अन्य लोगो ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।

मालवीय ने ट्वीट किया कि 12 मई को मतदान कर्नाटका में हो जाएगा और परिणाम 18 मई को घोषित हो जायेगा इसके एक घन्टे बाद मुख्य चुनाव आयुक्तसीईस    ओम प्रकाश रावत ने इन्ही तारीखों का ऐलान किया |

कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करने के लिए तत्काल सत्तारूढ़ पार्टी को नये

नाम "सुपर चुनाव आयोग" बुलाया। (बीजेपी) निर्वाचन चुनाव आयोग बन जाता है ,

क्योंकि वे चुनाव आयोग से पहले कर्नाटक की तारीखों की घोषणा करते हैं। चुनाव आयोग की

विश्वसनीयता दाव पर है। कांग्रेस के एक प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक सूक्ष्म ब्लॉगिंग साइट

ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा,'क्या चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी किया है

और भाजपा आईटी प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुनाव आयोग की गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए?'

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा, "जांच की जाएगी। आश्वस्त रहें कि कानूनी तौर पर और प्रशासनिक रूप से उचित कदम उठाए जाएंगे। " ।

मालवीय के बयान पर असंतोष व्यक्त करते हुए कई पत्रकार ने भी ट्विट किया |

लेखक और सामाजिक टीकाकार सुहेल सेठ ने ट्विटर पर कहा, " क्या चुनाव आयोग से पहले @BJP4India आईटी सेल ने कर्नाटक में चुनाव तिथि की घोषणा की है? क्या मजाक है , क्यों नहीं वे  परिणाम की घोषणा भी कर रहे हैं? वो भी मतदान से पहले। "

एनडीटीवी एंकर निधी राजदान ने भी ट्वीट किया, "आपने चुनाव आयोग के पहले चुनाव तिथि की घोषणा करते हुए अपने मूल ट्वीट को क्यों हटा दिया है? उस ट्वीट का  सोर्स किसी भी चैनल को नहीं मिला है , हालांकि स्क्रीनशॉट हर जगह उपलब्ध हैं ।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest