हार के बाद सपा-बसपा में दिशाहीनता और कांग्रेस खोजे सहारा
यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में पारम्परिक विपक्षी दलों को भारी निराशा हाथ लगी। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा तो सभी पांच प्रदेशों में कांग्रेस को करारी हार मिली। लेकिन चुनाव के बाद अपनी कमियों की समीक्षा के बजाय सपा और बसपा जैसे दलों ने मानों अपनी 'नियति' से समझौता कर लिया है। चुनाव के बाद लिये उनके कुछ फैसले बताते हैं कि वे राजनीति को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस की समस्या कुछ अलग है। अब वह कुछ भी नया नहीं सोच पा रही है। #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण:
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।